डीएनए हिंदी: प्रदूषण (Global Pollution) की वजह से दुनियाभर में हर साल 90 लाख लोगों की मौत होती है. कारों से निकलने वाले धुएं, ट्रक और उद्योगों की वजह से होने वाला प्रदूषण 55 फीसदी तक बढ़ गया है. घरेलू गैस, प्रदूषित जल, ह्युमन और एनिमल वेस्ट (Human and Animal Waste) की वजह से भी प्रदूषण बढ़ रहा है. 2019 में हुई मौतों के कुल आंकड़े 2015 के आंकड़ों के बराबर हैं.

अमेरिका ही इकलौता एक ऐसा देश है जो पूरी तरह से औद्योगिकीकरण के बाद भी प्रदूषण की मार झेल रहा है. अमेरिका टॉप 10 प्रदूषित देशों में शुमार है. द लैंसेट प्लैनेटरी (Lancet Planetary Health)  हेल्थ जर्नल में यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बांग्लादेश (Bangladesh) और इथियोपिया (Ethiopia) में भी ऐसे ही हालात हैं. 

DNA Explainer - क्या है ग्लोबल वार्मिंग और कितना खतरनाक है इसका असर

भारत और चीन में होती हैं प्रदूषण की वजह से सबसे ज्यादा मौतें

यह स्टडी ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज के आंकडों और सिएटल में स्थित इन्स्टीट्यूट फॉर हेल्थ मैट्रिक्स एंड इवॉल्यूशन के आंकलन पर आधारित है. भारत और चीन प्रदूषण से होने वाली मौतों के मामले में दुनिया में सबसे आगे हैं. 

भारत और चीन हैं सबसे प्रदूषित देश. (सांकेतिक तस्वीर)

क्लाइमेट चेंज बदल रहा है फूलों के रंग, मधुमक्खियों के अस्तित्व पर भी खतरा

क्या कहते हैं प्रदूषण से होने वाली मौत के आंकड़े?

भारत में सालाना लगभग 2.4 मिलियन लोग और चीन में लगभग 2.2 मिलियन लोगों की मौत प्रदूषण की वजह से होती है. दोनों देशों में दुनिया की सबसे बड़ी आबादी भी है. अगर मौत को प्रति जनसंख्या दर के हिसाब से देखा जाए तो अमेरिका नीचे से 31वें स्थान पर आता है. यहां प्रति 100,000 की आबादी में प्रदूषण की वजह से मौत का आंकड़ा 43.6 है.

सिर्फ देश में ही नहीं, दुनिया में भी बढ़ रही Heatwave, ध्रुवों पर भी बढ़ी गर्मी, आखिर क्यों?

चाड और मध्य अफ्रीकी गणराज्य प्रति 100,000 की आबादी पर प्रदूषण से होने वाली लगभग 300 मौत के साथ उच्चतम स्थान पर हैं. इनमें से आधी से अधिक मौत का कारण दूषित पानी है. ब्रुनेई, कतर और आइसलैंड में प्रदूषण के कारण मृत्यु दर 15 से 23 के बीच सबसे कम है. प्रदूषण की वजह से मौत का वैश्विक औसत प्रति 100,000 लोगों पर 117 है. (AP इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Global pollution kills million people year study India China US top list
Short Title
प्रदूषण की वजह से हर साल होती है लाखों लोगों की मौत, कहां खड़ा है भारत?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारत और चीन हैं सबसे प्रदूषित शहर. (सांकेतिक तस्वीर-PTI)
Caption

भारत और चीन हैं सबसे प्रदूषित शहर. (सांकेतिक तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

प्रदूषण की वजह से हर साल होती है लाखों लोगों की मौत, ये हैं सबसे प्रदूषित देश