डीएनए हिंदी: दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो में 14 अप्रैल की सुबह एक लड़की ने स्टेशन की दीवार पर चढ़कर खुदकुशी करने की कोशिश की. यह घटना सुबह 7 बजकर 28 मिनट की है. लड़की को दीवार पर चढ़ा देख CISF की टीम तुरंत एक्शन में आ गई और लड़की की जान बचाने के लिए सूझबूझ से काम किया.
CISF के जवानों ने जब लड़की को दीवार पर खड़ा देखा तो वह सभी घबरा गए कि इसे नीचे कैसे उतारा जाए. उनकी टीम के कुछ जवानों ने लड़की को समझाने की कोशिश की और कहा कि वो दीवार से उतर जाए लेकिन लड़की बात मानने को राजी नहीं हुई.
यह भी पढ़ें: Heatwave in Pakistan: पाकिस्तान के कराची में क्यों खुदवाए गए सामूहिक कब्र?
सीआईएसएफ के जवानों ने लड़की को बातों में उलझाए रखा वहीं दूसरी तरफ दीवार के नीचे सीआईएसएफ के जवान एक कम्बल लेकर पहुंच गए ताकि लड़की अगर छलांग लगाती है और नीचे गिरती है तो चादर के सहारे बचाया जा सके. क्विक रिएक्शन टीम ने समय रहते ही लोकल पुलिस और एंबुलेंस को भी कॉल किया.
सीआईएसएफ के जवान उधर लड़की को समझाने की कोशिश करते रहे तभी अचानक लड़की ने दीवार से छलांग लगा दी. गनीमत रही कि नीचे सीआईएसएफ के जवान कम्बल लेकर खड़े थे. लड़की कम्बल पर गिरी और उसे तुरंत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया. लड़की के पैरों में चोट लगी है लेकिन कहीं से भी खून नहीं निकला. उसकी हालत फिलहाल ठीक है. अब लोकल पुलिस पता लगा रही है कि आखिरकार ऐसी क्या बात थी जिस वजह से लड़की ने खुदकुशी करने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें: गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, 1999 के प्लेन हाइजैक मामले में रिहा Mushtaq Ahmed Zargar आतंकी घोषित
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
लड़की ने Metro स्टेशन की छत से लगा दी छलांग, CISF जवानों की बहादुरी से ऐसे बची जान