Telangana News: सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाएं लगभग पूरे देश में ही आलोचना का विषय बनी रहती है, लेकिन तेलंगाना में अजीब तरह की लापरवाही सामने आई है. तेलंगाना के खम्मम में सरकारी हॉस्टल में रहने वाली स्कूली छात्रा को चूहों ने एक या दो नहीं बल्कि करीब 15 बार काट लिया. इसके चलते उसे बार-बार एंटी-रेबीज वेक्सीन देनी पड़ी है. इसके चलते छात्रा के शरीर में न्यूरो प्रॉब्लम्स होने के चलते लकवा मार गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. इस केस को देखकर डॉक्टर भी हैरान हैं. फिलहाल लकवा मारने के सही कारण की जांच चल रही है.
दोनों पैरों में लकवा होने से चलने से हुए लाचार
यह अजीब घटना खम्मम के दानवाइगुडेम में हुई है. तेलंगाना टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां के बीसी वेलफेयर हॉस्टल में कक्षा-10 की छात्रा लक्ष्मी भवानी के कमरे में बहुत सारे चूहे थे. बार-बार शिकायत करने पर भी हॉस्टल प्रबंधन ने चूहों को भगाने का उपाय नहीं किया. इसके चलते मार्च से नवंबर तक छात्रा को करीब 15 बार चूहों ने काट लिया. हर बार चूहे के काटने पर एंटी-रेबीज वैक्सीन दी गई, जिससे उसके शरीर में लकवा मार गया है. लक्ष्मी की फैमिली का कहना है कि एंटी-रेबीज वैक्सीन ने लक्ष्मी के शरीर में कई तरह की न्यूरो प्रॉब्लम्स पैदा कर दीं, जिससे उसे लकवा मार गया है और वह दोनों पैरों से चलने से लाचार हो गई है.
छात्रा को दी गई है मुफ्त इलाज की सुविधा
छात्रा को इलाज के लिए ममता जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पूर्व मंत्री पी. अजय कुमार के प्रयासों से उसे मुफ्त इलाज दिया जा रहा है. डॉक्टरों ने भी एंटी-रेबीज वैक्सीन की ज्यादा मात्रा शरीर में पहुंचने को छात्रा की न्यूरोलॉजिकल समस्याओं का कारण होने की संभावना मानी है. हालांकि उन्होंने छात्रा के जल्द ही ठीक हो जाने की भी आशा जताई. पूर्व मंत्री व सीनियर BRS विधायक टी. हरीश राव ने इस घटना को लेकर राज्य की कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने स्कूलों और हॉस्टलों में बेहद घटिया प्रबंधन होने के आरोप लगाए हैं, जिससे बच्चे स्कूल में पढ़ने के बजाय बीमार पड़कर अस्पताल के बिस्तर पर पहुंच रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments