डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक लड़की ने इंसान को छोड़ भगवान से ही शादी रचा ली है. 30 साल की इस लड़की की जिद थी कि वो श्री कृष्ण से ही शादी करेगी.

ये मामला औरेया के बिधूना का है. जहां 30 साल की रक्षा ने अपने माता-पिता की मंजूरी से भगवान कृष्ण के साथ शादी की. शादी में सभी रिश्तेदार शामिल हुए और पंडित जी ने भी सभी रीति-रिवाज के साथ उसकी और भगवान कृष्ण की शादी कराई.

माता-पिता चाहते थे बेटी जल्द कर ले शादी

रक्षा अपनी एमए की पढ़ाई पूरी कर चुकी है और अभी एलएलबी कर रही है. उसे बचपन से ही श्री कृष्ण के प्रति विशेष लगाव था. उसके घर वाले चाहते थे कि वो जल्द शादी कर ले और वो बार-बार उसे शादी करने के लिए भी कह रहे थे. एक दिन रक्षा ने बताया कि उसके सपने में खुद भगवान कृष्ण आए और उसने उन्हें पति मानकर वरमाला भी पहनाई है.

इस स्वप्न के बाद ही रक्षा ने ठान लिया कि वो भगवान श्री कृष्ण को ही अपने पति के रूप में चुनेंगी. माता-पिता को काफी समझाने के बाद रक्षा की ये मुराद पूरी हो गई. 

ये भी पढ़ें: प्रभु श्रीराम की दुल्हन बन गई जयपुर की ये युवती, रस्म-रिवाज के साथ हुई भगवान संग शादी

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी लड़की ने भगवान से शादी की हो. कुछ महीनों पहले जयपुर में भी एक लड़की ने भगवान राम से शादी कर ली थी. इस लड़की का नाम पूजा था और वो श्री राम को ही अपना सबकुछ मानती थी. उसकी शादी भी सभी रीति-रिवाज और बैंड बाजे के साथ कराई गई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
girl marries bhagwan krishna in uttar pradesh auraiya district photos of wedding viral bizarre news
Short Title
श्री कृष्ण से की शादी, माता-पिता ने भगवान को दामाद के रूप में स्वीकारा, पढ़ें कह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Girl married lord krishna in UP
Caption

Girl married lord krishna in UP 

Date updated
Date published
Home Title

श्री कृष्ण से की शादी, माता-पिता ने भगवान को दामाद के रूप में स्वीकारा, पढ़ें कहां हुई ये अजीबोगरीब घटना