डीएनए हिंदी: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) के बेटे पर एक लड़की ने रेप (Rape) का केस दर्ज करवाया है. इस मामले में अब पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि शनिवार रात कुछ लोगों ने उसपर हमला किया और जान से मारने की कोशिश की. इतना ही नहीं उसके ऊपर स्याही जैसा लिक्विड फेंका, जो उसके चेहरे और हाथ पर लगा.

पीड़िता ने बताया कि शनिवार रात दिल्ली के शाहीन बाग थाना इलाके में ऑटो से आए दो लोगों ने उसपर केमिकल फेंका. इस दौरान हमलावरों ने उसे धमकाते हुए कहा कि तू नहीं मानेगी? केस क्यों नहीं वापस ले रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई.

ये भी पढ़ें- Indian Air Force खरीदेगा 114 फाइटर जेट, 96 विमानों का भारत में ही होगा निर्माण

पीड़िता पर फेंकी गई थी स्याही
पुलिस ने कहा कि शाहीन बाग थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने IPC की धारा 195ए, 506, 323, 34 के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस ने बताया कि पीड़िता पर केमिकल से हमला नहीं, बल्कि नीले रंग की स्याही फेंकी गई थी.

ये भी पढ़ें- क्या आप सिनेमा हॉल में हैं? पटना हाई कोर्ट के जज ने 'ड्रेस कोड' पर IAS को लगाई फटकार

स्वाती मालीवाल ने की FIR दर्ज करने की मांग
वहीं इस घटना के बाद दिल्ली महिला आयोग (DWC) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया,'जिस लड़की ने राजस्थान मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पे रेप का आरोप लगाया उसके चेहरे पर आज दिल्ली में 2 अज्ञात लोगों ने कुछ पदार्थ फेंका. अशोक गहलोत जी, अपने मंत्री के बेटे को बचाने की जगह गिरफ़्तार करें. मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस इशू कर रही हूं इस अटैक पर FIR के लिए.'

 

पीड़िता ने बताया जान का खतरा
बता दें कि अशोक गहलोत सरकार में मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर युवती ने दिल्ली में रेप, जबरन गर्भपात कराने सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज करवाया था. लड़की का आरोप है कि रोहित ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर कई बार रेप किया. वह उसे कई जगह ले गया, जहां मंत्री के बेटे ने उसके साथ कई बार ज्यादती की. लड़की ने रोहित पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता ने इस मामले में दिल्ली के सदर बाजार थाने में FIR दर्ज करवाई थी. पीड़िता का आरोप है कि केस दर्ज कराए जाने के बाद से उसके परिवार को उसकी जान को खतरा है. इसलिए उसे सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Girl accused of raping minister Mahesh Joshi's son Rohit Joshi attacked in Delhi
Short Title
Rajasthan: मंत्री महेश जोशी के बेटे पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की पर हमला
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पीड़िता पर फेंकी स्याही (फोटो-Social Media)
Caption

पीड़िता पर फेंकी स्याही (फोटो-Social Media)

Date updated
Date published
Home Title

'तू नहीं मानेगी...' कहते हुए रेप पीड़िता पर फेंकी स्याही, लड़की बोली- मंत्री के बेटे से जान का खतरा