Ghaziabad To Goa Flight: यदि आप दिल्ली-NCR में नोएडा, मेरठ, बागपत या हापुड़ में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. अब आपको गोवा जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) जाने की जरूरत नहीं है. गाजियाबाद से ही गोवा के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है. गाजियाबाद-गोवा के बीच पहली फ्लाइट ने शनिवार को हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) से उड़ान भरी है. केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजारापु ने इस फ्लाइट को हिंडन एयरपोर्ट के सिविल टर्मिनल से हरी झंडी दिखाकर टेक ऑफ कराया है. मंत्री ने शनिवार को हिंडन एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए भी पहली सीधी फ्लाइट को रवाना किया है. रविवार से बेंगलुरु के लिए भी यहां से फ्लाइट शुरू हो जाएगी.

अयोध्या-बनारस के लिए भी जल्द शुरू होगी सेवा
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने शनिवार को यह भी घोषणा की कि जल्द ही हिंडन एयरपोर्ट से अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी के लिए भी सीधी फ्लाइट शुरू कराई जाएगी. इससे इन तीनों शहरों में जाने वाले तीर्थयात्रियों को कुछ घंटों के अंदर वहां पहुंचने की सुविधा मिलेगी और लोग एक दिन की छुट्टी में भी इन तीर्थों पर घूमकर वापस आ पाएंगे. मंत्री ने यह भी बताया कि हिंडन एयरपोर्ट से 22 मार्च को जम्मू और चेन्नई के लिए भी फ्लाइट शुरू हो जाएगी. साथ ही उस दिन से बेंगलुरु के लिए भी दिन में फ्लाइट एक से बढ़ाकर दो कर दी जाएंगी. उन्होंने यह भी कहा कि अभी हिंडन से छोटे विमान उड़ान भर रहे हैं, लेकिन जल्द ही यहां से 180 सीटर विमान भी टेक ऑफ करेंगे. अप्रैल में जेवर एयरपोर्ट की शुरुआत होते ही पश्चिमी यूपी के सभी शहरों को कहीं जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.

गोवा की पहली फ्लाइट में गए सांसद और विधायक
हिंडन एयरपोर्ट के सिविल टर्मिनल से शनिवार को गोवा के लिए पहली फ्लाइट ने टेक ऑफ किया. इस फ्लाइट में 70 पैसेंजर गोवा गए, जिनमें आम लोगों के अलावा गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग और विधायक अजीत पाल त्यागी व विधायक संजीव शर्मा भी शामिल रहे. एयरपोर्ट प्राधिकरण के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि पहली बार यहां से व्यावसायिक विमान उड़ान भरेगा, जिसे लेकर सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.

गोवा, कोलकाता और बेंगलुरु की फ्लाइट्स का टाइम-टेबल

  • गोवा के लिए हिंडन एयरपोर्ट से विमान सुबह 10.30 बजे उड़ेगा और 1.15 बजे लैंड करेगा.
  • गोवा से यह विमान दोपहर 2 बजे वापस उड़ान भरेगा और 4.40 बजे हिंडन पर उतरेगा.
  • कोलकाता का विमान वहां से सुबह 7.10 बजे उड़कर 9.30 बजे हिंडन एयरपोर्ट आएगा.
  • शाम 5.20 बजे यह विमान हिंडन एयरपोर्ट से उड़कर रात 7.40 बजे कोलकाता पहुंचेगा.
  • बेंगलुरु का विमान वहां से दोपहर 12.40 बजे उड़कर 3.15 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगा.
  • हिंडन एयरपोर्ट से यह विमान 3.45 बजे दोबारा उड़ेगा और शाम 6.35 बजे बेंगलुरु में लैंड करेगा.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
ghaziabad to goa direct flight hindon airport ghaziabad goa first flight takes off Kinjarapu Ram Mohan Naidu read Uttar Pradesh News
Short Title
अब गाजियाबाद से सीधे उड़ें गोवा-कोलकाता, Hindon Airport से उड़ी पहली फ्लाइट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hindon Airport पर गोवा की फ्लाइट को हरी झंडी दिखाते केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजारापु.
Caption

Hindon Airport पर गोवा की फ्लाइट को हरी झंडी दिखाते केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजारापु.

Date updated
Date published
Home Title

अब गाजियाबाद से सीधे उड़ें गोवा-कोलकाता, Hindon Airport से पहली फ्लाइट के साथ हुआ आगाज

Word Count
539
Author Type
Author