डीएनए हिंदी: Ghaziabad News- उत्तर प्रदेश के दिल्ली से सटे गाजियाबाद शहर में एक तेज रफ्तार कार के छात्र को कुचलने के बाद घसीटकर ले जाने की घटना हुई है. कार ने सड़क किनारे चल रहे छात्र को पीछे से इतनी जोर से टक्कर मारी कि वह उछलकर उसके आगे ही गिर गया. इसके बाद भी ड्राइवर तेज गति कार को रोक नहीं पाया और कम से कम 15 फुट तक छात्र कार के नीचे ही फंसकर घिसटता चला गया. इसके बाद कार चालक घायल छात्र को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गए. उन्होंने उसके मरने या जिंदा होने की जांच करने की भी चिंता नहीं की. चार दिन पहले हुए इस एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज बुधवार को सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है.

गोविंदपुरम एरिया में हुआ एक्सीडेंट

हिट एंड रन की यह घटना 10 मार्च को गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके में DDPS स्कूल के पास हुई थी. इस घटना में घायल हुए छात्र का नाम साकिब है. 15 साल का साकिब एक्सीडेंट के दिन अपने चाचा दानिश को खाने का टिफिन देने के लिए जा रहा था. इसी दौरान कार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. साकिब गाजियाबाद से ही सटे डासना कस्बे के छज्जा बाजार का निवासी है और आजाद स्कूल में कक्षा-9 का छात्र है. 

'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय'

कार के बेहद तेज रफ्तार में टक्कर मारने और 15 फुट तक उसके ही नीचे फंसकर घिसटने के बाद पूरी कार अपने ऊपर से गुजरने के बावजूद किसी चमत्कार ने ही साकिब को जिंदा बचा लिया. साकिब को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों का कहना है कि यह 'जाको राके साइयां मार सके ना कोय' का सटीक उदाहरण है. 

सीसीटीवी फुटेज लेकर थाने पहुंची फैमिली

मंगलवार को घटनास्थल के करीब लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज साकिब के चाचा आमिर को मिली, जिसमें पूरा हादसा दिखाई दे रहा है. वे इस फुटेज को लेकर थाना कविनगर पहुंचे और FIR दर्ज कराई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद कार चालक की तलाश शुरू कर दी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Ghaziabad Hit & Run Video high speed swift car ram over student and dragged over 15 feet in govindpuram
Short Title
सड़क किनारे चल रहा था छात्र, तेज रफ्तार कार ने रौंदा, 15 फुट तक घसीटती रही
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Car Accident
Caption

Ghaziabad Car Accident

Date updated
Date published
Home Title

सड़क किनारे चल रहा था छात्र, तेज रफ्तार कार ने रौंदा, 15 फुट तक घसीटती रही, देखें VIDEO