Ghaziabad News: यदि आप गाजियाबाद शहर में रहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. रोजाना ट्रैफिक जाम से जूझने की समस्या से जल्द ही निजात मिल सकता है. दरअसल शहर को दिल्ली-नोएडा और इंदिरापुरम-वसुंधरा से जोड़ने वाली हिंडन नदी पर एक नया पुल बनने जा रहा है. इस पुल के सर्वे का काम शुरू हो गया है, जिसके बनने के बाद आधे से ज्यादा शहर का ट्रैफिक जाम खत्म होने की संभावना जताई जा रही है. खासतौर पर इस पुल के बनने से इंदिरापुरम, वसुंधरा, विजय नगर और सिद्धार्थ विहार के इलाकों का ट्रैफिक जाम खत्म हो जाएगा. साथ ही इन इलाकों में प्रॉपर्टी को भी नया बूम मिलेगा.

हिंडन बैराज पर बनाया जाएगा नया पुल
जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, हिंडन नदी पर नया पुल बनाने के लिए बैराज के पास की जगह चिह्नित की गई हैं. यह जगह सिद्धार्थ विहार को वसुंधरा और इंदिरा पुरम के साथ जोड़ती है. रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वे के दौरान पुल के लिए बैराज के पास 3 जगह चिह्नित की गई हैं. इन तीनों जगह के लिए सिंचाई विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. सिंचाई विभाग की मंजूरी मिलते ही यहां फोर लेन पुल बनाए जाने का रास्ता पूरी तरह साफ हो जाएगा.

300 मीटर लंबा होगा नया पुल
रिपोर्ट के मुताबिक, नया पुल 300 मीटर लंबा होगा और यह फोर लेन का होगा ताकि इस पर वाहनों की आसान आवाजाही हो सके. इस पुल के दोनों तरफ 200-200 मीटर की अप्रोच रोड भी बनाई जाएंगी, जो फोर लेन की ही होंगी. इसके लिए प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजने की तैयारी कर ली गई है. यह पुल सिद्धार्थ विहार में हिंडन बैराज के पास पहले से मौजूद साढ़े तीन मीटर चौड़े पुल से अलग होगा, जो टेंपरेरी टाइप का पुल है और उस पर एक समय में महज एक वाहन ही गुजर पाता है. अभी तक सिद्धार्थ विहार या विजय नगर जाने के लिए वसुंधरा और उसके आसपास के इलाके के लोग इस पुल से जाते हैं, लेकिन यहां ज्यादातर समय जाम होने के कारण उन्हें कई किलोमीटर घूमकर हाईवे से ही जाना पड़ता है. इससे हाईवे पर भी ट्रैफिक का बोझ बढ़ता है और लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ती है. इसके चलते लंबे समय से यहां नया पुल बनाने की मांग होती रही है.

गाजियाबाद उपचुनाव में भी उठा था इस पुल का मुद्दा
गाजियाबाद सीट पर हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव के दौरान भी सिद्धार्थ विहार को वसुंधरा से जोड़ने के लिए पुल निर्माण का मुद्दा उठा था. स्थानीय लोगों ने यह पुल बनवाने की मांग सभी प्रत्याशियों से की थी. चुनाव में जीतने के बाद गाजियाबाद सदर विधायक संजीव शर्मा ने यह पुल बनवाने की जिम्मेदारी ली थी. उन्होंने इसके लिए प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को पत्र लिखा था. सिंह ने पुल निर्माण की जिम्मेदारी लोकनिर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को दी है. इसके बाद ही पुल की जिम्मेदारी सेतु निगम को मिली है, जो अब सर्वे करा रहा है. जल्द ही फाइनल जगह चिह्नित करने के बाद डीपीआर बनवाकर बजट की मांग भेजी जाएगी. इसके बाद निर्माण शुरू किया जाएगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ghaziabad good news yogi adityanath govt approved new four lane bridge construction over hindon river in siddharth vihar ghaziabad traffic jam read uttar pradesh News
Short Title
Ghaziabad को मिली गुड न्यूज, हिंडन नदी पर बनेगा नया पुल, खत्म हो जाएगा आधे शहर क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hindon के इसी बैराज के पास नया पुल बनाए जाने की बात की जा रही है. (फाइल फोटो)
Caption

Hindon के इसी बैराज के पास नया पुल बनाए जाने की बात की जा रही है. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

Ghaziabad को मिली गुड न्यूज, हिंडन नदी पर बनेगा नया पुल, खत्म हो जाएगा आधे शहर का जाम

Word Count
538
Author Type
Author