डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सरकारी योजना का लाभ पाने के लिए एक शख्स ने अपनी ही चचेरी बहन से शादी कर ली.

पहले से ही शादीशुदा है शख्स 

मामला फिरोजाबाद के टूंडला ब्लॉक के नारखी कस्बा का है. यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ( Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana) के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा 51 जोड़ो की शादियों का आयोजन किया गया था. इस दौरान व्यक्ति ने पैसों के लालच के चलते अपनी ही बहन से शादी कर ली. इतना ही नहीं यह शख्स पहले से ही शादीशुदा है. 

ये भी पढ़ें- शर्मनाक: कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल- 'रेप से बच न सको, तो उसका मजा लो'

महज 35,000 रुपये के लालच में की शादी

दरअसल, सामूहिक विवाह योजना के तहत राज्य सरकार प्रत्येक जोड़े को उन्हें दिए जाने वाले घरेलू उपहारों के अलावा 35,000 रुपये देती है. योजना के विवरण के अनुसार वर के बैंक खाते में 20,000 रुपये जमा किए जाते हैं और 10,000 रुपये के उपहार भी दिए जाते हैं. 

स्थानीय ग्रामीणों ने किया खुलासा

ये शादी 11 दिसंबर को फिरोजाबाद के टूंडला में हुई. वहीं मामले का खुलासा तब हुआ जब स्थानीय ग्रामीणों ने विवाहित जोड़े की पहचान भाई-बहन के रूप में की.

ये भी पढ़ें- Nirbhaya Case: बर्बरता से देश हुआ शर्मसार, सड़क पर उतरे लोग तो बदलना पड़ा था रेप का कानून 

भाई के खिलाफ FIR

इधर घटना की जानकारी मिलने पर टूंडला के प्रखंड विकास अधिकारी नरेश कुमार ने इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. महिला के भाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

(इनपुट- आईएएनएस)

Url Title
To get the benefit of Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana married brother married sister
Short Title
Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana का लाभ पाने के लिए भाई ने बहन से की शादी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana का लाभ पाने के लिए शादीशुदा भाई ने बहन से रचाई शादी! (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Date updated
Date published