डीएनए हिंदी: अगर यूं कहां जाए कि साल 2021 महिलाओं के नाम रहा तो कुछ गलत नहीं होगा. क्योंकि इस साल भारत की 5 महिलाओं ने विश्वस्तर पर अपना नाम रौशन किया. बड़ी कंपनी में बड़े पद से लेकर आगे बढ़कर नई बुलंदियां छूने तक महिलाओं ने कई सराहनीय काम किए. आज हम आपको यहां उन 5 महिलाओं से मिलवाने वाले हैं.

1- Geeta Gopinath

गीता गोपीनाथ दिसंबर में International Monetary Fund की पहली डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर बनीं. इससे पहले उन्होंने IMF में चीफ इकोनॉमिस्ट का पद संभालकर इतिहास रचा था. गीता जनवरी 2022 में अपनी कुर्सी संभालेंगी. गीता के नाम का ऐलान करते हुए IMF के मैनेजिंग डायरेक्टर का कहना था कि गीता दुनियाभर में एक बेहतरीन macroeconomists के रूप में पहचानी जाती हैं. उनके इसी टैलेंट और एक्सपर्टीज की जरूरत FDMD को है. उनका सालों का एक्सपीरियंस उन्हें इस पोस्ट के लिए बेस्ट चॉइस बनाता है.

 
2- Falguni Nayar

फाल्गुनी नायर ने 50 साल की उम्र में ई-कॉमर्स कंपनी Nykaa की शुरुआत की थी. नवंबर 2021 यानी आठ साल बाद 58 की उम्र में वह भारत की सबसे अमीर self made woman billionaire बन गईं. AFP की रिपोर्ट के मुताबिक नायर दुनिया की सबसे अमीर महिला बन गई हैं. अपनी सफलता पर बात करते हुए फाल्गुनी ने कहा, मैंने 50 साल की उम्र में Nykaa की शुरुआत की थी. उस वक्त मुझे कोई एक्सपीरियंस नहीं था. मुझे उम्मीद है कि Nykaa का सफर आप लोगों को भी प्रेरणा देगा ताकि आप भी अपनी जिंदगी की Nykaa बन सकें.

3- Leena Nair

लीना नय्यर पहली भारतीय हैं जो French luxury fashion house Chanel की ग्लोबल हेड बनी हैं. वह अब Chanel के CEO की कुर्सी संभालेंगी और विश्वस्तर पर इस ब्रांड का काम देखेंगी. लीना जनवरी 2022 में सीट संभालेंगी.

4- Divya Gokulnath

Edtech platform Byju के Think & Learn कार्यक्रम की को-फाउंडर दिव्या गोकुलनाथ ने भी इस साल अपनी कंपनी को नए मुकाम पर पहुंचाया. 35 साल की दिव्या इस साल Forbes rich list में शामिल हुईं.

5- Ruchi Karla

Ofbusiness की कोफाउंडर रुचि कारला को इस साल SoftBank की तरफ से 160 मिलियन डॉलर का फंड मिला. इसके साथ ही यह बिजनेस नई ऊंचाई पर पहुंचा. OFB Tech एक टेक पर आधारित प्लैटफॉर्म है जो SME's को रॉ मैटीरियल और क्रेडिट उपलब्ध कराता है.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2021: साल 2021 के सबसे ज्यादा देखे गए वीडियो

Url Title
Geeta gopinath falguni nayar nykaa women who made big in 2021 year
Short Title
इन 5 महिलाओं के नाम रहा 2021, कोई बनी अमीर तो किसी को मिला पद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Falguni nayar women of the year
Caption

Nykaa की फाउंडर फाल्गुनी नायर

Date updated
Date published