डीएनए हिंदी: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala Murder Case) मामले में आरोपी कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का शिकंजा कसता जा रहा है. दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को लॉरेंस बिश्नोई को 10 दिन की NIA कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है. एनआईए की ओर से कोर्ट में 12 दिन की हिरासत मांगी गई थी. एजेंसी ने कोर्ट में बताया कि मूसेवाला की हत्या में विदेशी कनेक्शन है. इसलिए लॉरेंस (Lawrence Bishnoi) से पूछताछ के लिए कस्टडी में लेना जरूरी है. आशंका जताई जा रही है कि अब इस हत्याकांड में कई राज खुल सकते हैं.
एनआईए (NIA) ने बुधवार को लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब की बठिंडा जेल से गिरफ्तार किया था. उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई बिश्नोई के लिंक आतंकियों के साथ मिलने के बाद की गई है. NIA को इस मामले में कई इनपुट मिले हैं, जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई की जा रही है. दरअसल जांच एजेंसी ने इसी साल मार्च में एक मोबाइल नंबर को इंटरसेप्ट किया था. यह नंबर कुख्यात आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (Indian Mujahideen) से जुड़े आतंकियों का था, जिसका इस्तेमाल दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में हो रहा था.
ये भी पढ़ें- भारतीय युवक की पैदल हज यात्रा पर पाकिस्तान ने लगाया अड़ंगा, नहीं दिया वीजा
क्या खुलेंगे मूसेवाला की हत्या के राज?
इस नंबर के इंटरसेप्ट होने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Specail Cell) एक्टिव हो गई थी. स्पेशल सेल को शक है कि तिहाड़ जेल में इस नंबर का इस्तेमाल लॉरेंस बिश्नोई कर रहा था. क्योंकि उस समय लॉरेंस तिहाड़ की जेल नंबर-8 में बंद था. स्पेशल सेल ने जैसे इसकी जानकारी NIA को दी तो एजंसी ने उस पर शिकंजा कसना शुरू दिया था. एनआईए को शक है कि मूसेवाला हत्याकांड में विदेशी कनेक्शन हो सकता है. गैंगस्टर से पूछताछ में कई खुलासे हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Railway हर तीन दिन में एक भ्रष्ट अधिकारी को कर रहा बर्खास्त, VRS के लिए डाला जा रहा दबाव
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
NIA को मिली लॉरेंस बिश्नोई की 10 दिन की कस्टडी, मूसेवाला हत्याकांड में अब खुलेंगे राज!