Gadchiroli IED Attack Updates: महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित जिले गढ़चिरौली में माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया है. माओवादी विद्रोहियों के IED विस्फोट की चपेट में आकर घातक C60 बल के दो कमांडो घायल हो गए हैं. दोनों घायल जवानों को अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के मुताबिक, 'हमलावर नक्सलियों की तलाश में इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.' बता दें कि गढ़चिरौली में हालिया दिनों में सुरक्षा बल बेहद एक्टिव हुए हैं. नक्सलियों का सुरक्षित स्थान कहलाने वाले गढ़चिरौली में मार्च में बड़े एनकाउंटर में चार नक्सली ढेर किए गए थे, जिनके सिर पर संयुक्त रूप से 36 लाख रुपये का इनाम था. सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई से ग्रामीणों के भी हौसले बढ़े हैं और वे नक्सलियों का विरोध करने लगे हैं. इससे नक्सलियों को अपने हाथ से यह इलाका निकलता दिख रहा है. इसी कारण नक्सली हमले बढ़ने की आशंका पहले ही जताई जा चुकी है.

सर्च ऑपरेशन के दौरान किया गया विस्फोट

ANI के मुताबिक, गढ़चिरौली में माओवादियों ने IED विस्फोट उस समय किया, जब C60 ग्रुप के जवान रोड सर्च ऑपरेशन पर निकले हुए थे. एसपी गढ़चिरौली नीलोत्पल के मुताबिक, 'सर्च ऑपरेशन के दौरान जब C60 जवान दूधराज भामरगड़ पुल (Dodhraj Bhamragad Bridge) के करीब पहुंचे तो वहां सड़क में पहले से बिछाकर रखी गई IED में छिपे हुए माओवादियों ने ब्लास्ट कर दिया. इस ब्लास्ट की चपेट में दो जवान आ गए, जिन्हें हल्की चोट आई हैं.' एसपी ने बताया कि घायल जवानों को अस्पताल भेजने के बाद बाकी टीम ने इलाके में छिपे माओवादियों की तलाश में सर्च ऑपरेसन शुरू कर दिया है. 

गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों के हालिया ऑपरेशन

  • 19 मार्च को कोलामरका पहाड़ों में 36 लाख रुपये संयुक्त इनाम वाले चार नक्सली ढेर.
  • 31 मार्च को महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा की एक पहाड़ी पर नक्सलियों के बड़े शिविर को ध्वस्त किया.
  • 7 अप्रैल को 5.5 लाख रुपये इनाम वालीं दो महिला समेत कुल 3 नक्सली दबोचे गए.
  • 13 मई को भामरागढ़ तालुका में ही एनकाउंटर में तीन नक्सली मार गिराए गए.
  • 10 जून को सुरक्षा बलों की कार्रवाई के दबाव में दो लाख रुपये के नक्सली का सरेंडर.

13 गांवों ने बंद कर दिया है नक्सलियों का राशन-पानी

गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों की तरफ से नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में ग्रामीण भी उनके साथ आ गए हैं. गढ़चिरौली के 13 गांवों ने नक्सलियों का राशन-पानी देना बंद कर दिया है. इन गांवों के ग्रामीणों ने नक्सलियों द्वारा गांवों से जबरन राशन और अन्य आवश्यक सामान की वसूली करने का विरोध किया है. हालांकि ग्रामीणों को धमकाने के लिए नक्सलियों ने भी गांव बंद का ऐलान किया है और ग्रामीणों को अपने खिलाफ जाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है, लेकिन ग्रामीण अपने फैसले पर अड़े हुए हैं. इसके चलते सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन के कारण छिपकर बैठे नक्सली बाहर आने पर मजबूर हो गए हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Gadchiroli IED attack updates to cobra commandos injured in naxal IED blast in Dodhraj Bhamragad Maharahstra
Short Title
Gadchiroli में माओवादी हमला, IED से किया विस्फोट, दो कमांडो घायल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
धमाका (सांकेतिक तस्वीर)
Caption

धमाका (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

Gadchiroli में माओवादी हमला, IED से किया विस्फोट, दो कमांडो घायल

Word Count
511
Author Type
Author