Ice Cream Row: देश में इस बार जबदस्त गर्मी पड़ रही है. लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. ऐसे में आइसक्रीम की खपत भी बेहद बढ़ गई है. लेकिन अब जो हम आपको बताने जा रहे हैं, वो जानने के बाद अगली बार आप आइसक्रीम थोड़ा सोचकर और बेहद ध्यान से खाएंगे. दरअसल मुंबई में आइसक्रीम कोन के अंदर से इंसानी उंगली निकल आई. यह देखकर हड़कंप मच गया. इसी तरह उत्तर प्रदेश के दिल्ली से सटे नोएडा में भी एक महिला ने नामी आइसक्रीम ब्रांड का डिब्बा खरीदा तो उसके अंदर से कनखजूरा निकला है. दोनों जगह आइसक्रीम की शिकायत मिलने पर फूड डिपार्टमेंट एक्टिव हो गया है. FSSAI की टीम ने मुंबई में मिली आइसक्रीम की पुणे स्थित फैक्टरी पर छापा मारकर उसका लाइसेंस रद्द कर दिया है, जबकि नोएडा में शिकायत की जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- Jammu And Kashmir Terror Attack: बांदीपोरा में टैरर अटैक, जवाबी एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, ड्रोन से चल रहा सर्च ऑपरेशन
डॉक्टर को मिली थी आइसक्रीम में उंगली
मुंबई में गत बुधवार को मलाड वेस्ट निवासी 26 वर्षीय डॉक्टर के आइसक्रीम कोन में इंसानी उंगली निकली थी. ANI के मुताबिक, शिकायतकर्ता ब्रांडेड फेरो ने कहा, उसकी बहन उससे मिलने आई ती. उसने एक ग्रॉसरी ऐप के जरिये तीन आइसक्रीम ऑर्डर की थी. ये आइसक्रीम रात 10.10 बजे उसके यहां डिलीवर की गई थी. जब उसने एक आइसक्रीम कोन में बाइट ली, तो उसे अपने मुंह के अंदर कुछ अजीब सा महसूस हुआ. उसने आइसक्रीम उल्टी उगलकर देखा तो उसे इंसानी उंगली जैसा मांस का टुकड़ा दिखाई दिया. उसने इसकी फोटो ली और कंपनी के इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड कर दी. इसके बाद हर तरफ हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें- खालिस्तानी आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश में निखिल गुप्ता का प्रत्यर्पण, चेक सरकार ने आरोपी को अमेरिका भेजा
FSSAI टीम ने मारा आइसक्रीम निर्माता के यहां छापा
आइसक्रीम में उंगली निकलने की खबर मिलने के बाद FSSAI वेस्टर्न रीजन ऑफिस की एक टीम ने आइसक्रीम निर्माता के पुणे स्थित ठिकाने पर छापेमारी की है. FSSAI ने कहा,'पुणे के इंदापुर स्थित ठिकाने पर छापा मारा गया है. इस छापेमारी के दौरान वहां मिली सभी आइसक्रीम का सैंपल लिया गया है. साथ ही उसके मुंबई स्थित ठिकानों की भी तलाशी ली गई है. साथ ही जिस आइसक्रीम में उंगली मिली थी, उस बैच की आइसक्रीम के सैंपल भी लिए गए हैं. साथ ही उसका सेंट्रल लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. हालांकि अभी तक आइसक्रीम निर्माता के यहां से लिए गए सैंपलों की फोरेंसिक लैब रिपोर्ट नहीं आई है.
नोएडा में नामी कंपनी के खिलाफ शुरू की गई है जांच
नोएडा में भी 15 जून को एक महिला के नामी कंपनी का आइसक्रीम बॉक्स खरीदने पर उसके अंदर से कनखजूरा मिला था. नोएडा के फूड इंस्पेक्टर अक्षय गोयल ने कहा,'15 जून को यह न्यूज वायरल होने के बाद महिला ने शिकायत की है. उसने बताया कि मैंने ऑनलाइन आइसक्रीम ऑर्डर की थी और उसके अंदर से कीड़ा मिला है. हमने इसका संज्ञान लेते हुए आइसक्रीम निर्माता और सप्लायर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही सप्लायर के स्टोर से उस बैच की आइसक्रीम के सैंपल कलेक्ट किए गए हैं, जिन्हें टेस्टिंग के लिए भेजा गया है. टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.
#WATCH | Noida, UP: On a woman allegedly finding a centipede from an ice cream box, Noida food inspector Akshay Goel says, "On June 15, news was viral that a centipede was found from an ice cream box of a renowned company. The complainant said that they had ordered the ice cream… pic.twitter.com/RYUymqtyTy
— ANI (@ANI) June 17, 2024
(With ANI Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कहीं निकली कटी उंगली तो कहीं मिला कनखजूरा, मुंबई से नोएडा तक आइसक्रीम पर बवाल