डीएनए हिंदी: भगवंत मान की सरकार आने वाले कुछ दिनों में पंजाब के लोगों को खुशखबरी दे सकती है. आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सरकार बनने से पहले वादा किया था कि उनकी सरकार 300 यूनिट तक बिजली माफ करेगी. अब इसको लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) जनता को जल्द ही कोई अच्छी खबर सुना सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः मनीष सिसोदिया ने पेश किया Delhi Budget, 5 साल में 20 लाख नौकरियों का वादा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार जल्द ही राज्य के लोगों को एक ‘खुशखबरी’ देगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह संकेत घरों में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की ओर इशारा करते हैं. उन्होंने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक भी की है. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि क्या प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी क्योंकि पंजाब में बिजली का बिल दो महीने में एक बार आता है .
पढ़ें- ABVP के इतिहास पर किताब का विमोचन करेंगे RSS के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले
भगवंत मान ने पंजाबी में ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री और हमारे नेता अरविंद केजरीवाल के साथ शानदार बैठक हुई. बहुत जल्द पंजाब के लोगों को हम एक खुशखबरी देंगे.’’ इस बीच पार्टी प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने मीडिया को बताया कि लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का पंजाब सरकार का खाका लगभग तैयार है और जल्द ही इस संबंध में घोषणा की जाएगी.
ਸਾਡੇ ਲੀਡਰ ਅਤੇ ਦਿੱਲੀ ਦੇ CM ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਜੀ ਨਾਲ਼ ਬਹੁਤ ਵਧੀਆ ਮੀਟਿੰਗ ਹੋਈ। ਬਹੁਤ ਜਲਦ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਇੱਕ ਚੰਗੀ ਖ਼ਬਰ ਦੇਵਾਂਗਾ।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) April 12, 2022
हमारे लीडर और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल जी के साथ बहुत अच्छी मीटिंग हुई। बहुत जल्द पंजाब के लोगों को एक अच्छी ख़बर दूँगा।
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments