डीएनए हिंदी: बिहार के बक्सर जिले (Buxar District) में गंगा नदी (Ganga River) के किनारे पांच लोगों की लाशें पाई गई हैं. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौक पर पहुंच गई और इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है. बताया गया कि गुरुवार सुबह नदी के किनारे शव देखे जाने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन पांच लोगों में चार पुरुष और एक महिला का शव है. मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई जिसके बाद आनन-फानन में बक्सर एसडीएम ने नगर परिषद को शवों के निष्पादन का आदेश दे दिया है. हालांकि, ये शव किनके हैं और कहां से गंगा नदी में आए इस सवाल का जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है.
यह भी पढ़ें- ऑपरेशन के 1 महीने बाद जीते 2 गोल्ड मेडल, मिसाल है बर्थडे गर्ल Krishna Poonia की कहानी
स्थानीय प्रशासन कर रहा है जांच
घटना बक्सर जिले के बाबा घाट की बताई जा रही है. अभी तक यह पता नहीं लगाया जा सका है कि ये शव किन लोगों के हैं. पुलिस लोगों की पहचान का प्रयास कर रही है. साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि इन लोगों की मौत कैसे हुई. बताया गया कि कुछ लोग गंगा नदी के किनारे टहलने गए थे तो देखा कि गंगा किनारे में पांच शव पड़े हुए हैं। बाद में मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई.
आपको बताते चलें कि इससे पहले कोरोना काल में बक्सर सुर्खियों में आया था जब चौसा के श्मशान घाट के पास सैकड़ों शव गंगा में बहते हुए एक साथ पाए गए थे जिसके बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे. आनन-फानन में प्रशासन ने सभी शवों को जमीन में दफना दिया था और जांच में जुट गई थी. हालांकि, तब स्थानीय प्रशासन ने कहा था कि सभी शव उत्तर प्रदेश से बहकर बिहार की सीमा में आए हैं.
इलाके में हड़कंप, अधिकारी भी चुप
एक बार फिर बक्सर के नाथ बाबा घाट के पास गंगा किनारे एक साथ पांच शव मिलने के बाद इलाके में पूरी तरह से सनसनी फैल गई है और गंगा स्वच्छता अभियान पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. हालांकि, प्रशासन अब पूरे मामले में जांच की बात कह रहा है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Buxar में गंगा नदी के किनारे मिलीं पांच लोगों की लाशें, मचा हड़कंप