डीएनए हिंदी: आपने ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाली कई घटनाएं सुनी होंगी. आज हम आपको ऐसी ही एक और कहानी सुनाने वाले हैं. खबर उत्तर 24 परगना के बशीरहाट से जहां एक मछली विक्रेता ने ईमानदारी की एक अनूठी मिसाल पेश की. मछली विक्रेता मोहम्मद अबू काशेम गाजी को 3 साल पहले सड़क पर एक नोटों से भरा बैग मिला जिसे उसने अपने पास संभल कर रखा और उसे यकीन था कि एक दिन उस बैग का असली हकदार उसे जरूर मिलेगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही. उस बैग के असली मालिक को ढूंढकर उसने उसे वापस लौटा दिया. 

बशीरहाट के डांडेरहाट नगेंद्र कुमार उच्च विद्यालय के शिक्षक चम्पक नंदी का एक नोटों से भरा बैग बशीरहाट के बाजार में 3 साल पहले खो गया था. कई कोशिशों के बाद भी इसे ढूंढा नहीं जा सका. इसके बाद चम्पक ने उम्मीद ही छोड़ दी थी कि उन्हें उनका बैग अब कभी वापस मिलेगा. यहां तक की समय के साथ-साथ वो भी इस घटना को भूल चुके थे लेकिन मछली विक्रेता अबू काशेम गाजी इस घटना को नहीं भूला था. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं Navneet Rana, फिल्में छोड़ शिवसेना से ली टक्कर, बाबा रामदेव से भी कनेक्शन

उसने बताया की बाजार में बहुत भीड़ थी और उसने देखा कि उनकी दुकान के पास कोई बैग छोड़ के चला गया है. जब कई दिन तक ढूंढने के बाद भी उस बैग का असली मालिक नहीं मिला तो अबू ने उस बैग को संभाल कर अपने पास रख लिया लेकिन उस वक्त भी अबू को नहीं पता था की उस बैग में क्या है और बाद में जब अबू ने बैग को खोल के देखा तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. उस बैग में 70 हजार रुपए थे. उन्होंने उस बैग को अपनी पत्नी को संभल कर रखने को दिया जिसे उन्होंने अलमारी में रख दिया. उसके बाद लॉक डाउन के दौरान भी जब अबू का काम बंद पड़ गया था तब उसने उन पैसों को हाथ नहीं लगाया. 

Money

उसके बाद अचानक से एक दिन जब दोबारा अबू और उसकी पत्नी को लगा की इतने साल बाद भी जब कोई उस बैग का हकदार नहीं आया तो उसने उन पैसों को मस्जिद में दान कर देने का सोचा और जब दोबारा उस बैग को खोला और ध्यान से देखा तो पाया की उसमे एक स्टेशनरी की दूकान का कॅश मेमो है और बस फिर क्या था बिना किसी देरी के अबू उस नोटों से भरे बैग को लेके उस दूकान पर पहुंच गए और पूछने पर यह साफ हो गया की वो बैग चम्पक नाम के उसी शिक्षक का है जिसकी वो स्टेशनरी की दुकान थी. 

3 साल बाद अपने पैसे को वापस देख चम्पक की खुशी का ठिकाना नहीं था और उन्होंने यह भी बताया की उस बैग में एक रुपया भी काम नहीं था और साथ ही उन्होंने यह भी बताया की आज के इस युग में ऐसे लोगो न मिलना मुश्किल है. 

यह भी पढ़ें:  कश्मीर के युवाओं से PM Modi का वादा- 'अब नहीं जीनी पड़ेगी मुसीबतों के साथ जिंदगी'

अबू काशेम एक बेहद गरीब परिवार से है और केवल मछली बेचकर ही अपना गुजारा करता है ताकि परिवार के लोगो को दो वक्त की रोटी दे सके और आज उसकी इस ईमानदारी को देखते हुए एक ऐसी मिसाल कायम हुई है की शायद ही कोई ऐसा हो जो उसकी तारीफ न करे. उसकी इस ईमानदारी को देखते हुए शिक्षक चम्पक की बहुत मिन्नतों के बाद अबू काशेम ने दस हजार रुपए इनाम के तौर पर स्वीकार किया. सिर्फ इतना ही नहीं बशीरहाट थाने के IC सुरिंदर सिंह ने भी काशेम को बुलाकर उनका सम्मान किया और फूलों का गुलदस्ता भेंट किया.

Fish seller

IC ने बताया की अपने पूरे कार्यकाल में उन्होंने ऐसा इंसान नहीं देखा जिसने सड़क पर पड़े नोटों से भरे बैग को इस तरह से 3 साल तक अपने पास संभाल कर रखा और उसे लौटाया भी.

Report- के टी अल्फी

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करेंश

Url Title
fish seller returned bag full of money to the real owner after three years
Short Title
मछली बेचने वाले ने लौटाया नोटों से भरा बैग, मालिक का पता लगाने में 3 साल लगे
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Fish seller
Date updated
Date published
Home Title

Positive News: मछली बेचने वाले ने लौटाया नोटों से भरा बैग, असली मालिक का पता लगाने में 3 साल लगे