डीएनए हिंदी: शनिवार सुबह गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के नंदुरबार स्टेशन के पास गांधीधाम पुरी एक्सप्रेस की पैंट्री कार में शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे आग लग गई.

रेल मंत्रालय के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन ने महाराष्ट्र के नंदुरबार रेलवे स्टेशन में प्रवेश किया था. सूचना मिलते ही पैंट्री कार को अलग कर दिया गया और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई. 

फिलहाल दमकलकर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं और आग बुझाने का प्रयास जारी है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग सका है. मौके पर मेडिकल टीम व पैरामेडिकल स्टाफ के पहुंचने की भी खबर हैं. हालांकि अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

आग लगने की घटना से यात्रियों में दहशत जरूर फैल गई है. जिस ट्रेन में यह हादसा हुआ उसमें 22 कोच शामिल थे. इसके 13वें कोच की पैंट्री कार में आग लगने की यह घटना हुई है. अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

Railway की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया तो कभी नहीं मिलेगी रेल की नौकरी!

क्या है कालका-शिमला रेलवे की कहानी, बाबा भलकू का क्या रहा योगदान?

 

Url Title
fire-in-pantry-car-of-gandhidham-puri-express-fire-brigade-present-at-nandurbar-station
Short Title
गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस की पैंट्री कार में लगी आग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Train fire in pantry
Caption

Train fire in pantry

Date updated
Date published
Home Title

Gandhidham-Puri Exp की पैंट्री कार में लगी आग, मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम