डीएनए हिंदी: दिल्ली के मुंडका में लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. यहां मेट्रो स्पेटशन के पास स्थित तीन मंजिला इमारत में लगी. आग की वजह से अबतक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस वक्त आग पर काबू पाने के लिए 25 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
दिल्ली फायर डिपार्टमेंट की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, अभी भी कई लोग आग में फंसे हुए हैं जबकि 10 लोगों की अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जिस 3 मंजिला इमारत में आग लगी है, उसका उपयोग आमतौर पर कंपनियों के लिए कार्यालय स्थान प्रदान करने के लिए किया जाता है. आग इमारत की पहली मंजिल से शुरू हुई जो एक सीसीटीवी कैमरों और राउटर निर्माण कंपनी का कार्यालय है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि कंपनी का मालिक पुलिस की कस्टडी में है.
पढ़ें- AAP MLA Amanatullah Khan को मिली जमानत
दिल्ली पुलिस ने बताया कि इमारत से 60-70 लोगों को निकाला गया है. उन्होंने यह भी बताया कि अब भी कुछ लोग अंदर फंसे हुए हैं. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग की सूचना शाम चार बजकर करीब 40 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. मरने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा बताई जा रही है.
पढ़ें- Second Hand Vehicle खरीदते समय न करें ये गलती, हो सकते हैं परेशान
अधिकारियों ने बताया कि आग मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के पास स्थित इमारत में लगी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और इमारत में फंसे लोगों को खिड़की के शीशे तोड़कर निकाला गया तथा घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Fire in Mundka: 26 की मौत, कई लोगों के अभी भी इमारत में फंसे होने की आशंका