डीएनए हिंदी: जयपुर के जमवारामगढ़ में तारपीन के तेल कारखाने में आग लगने से तीन बच्चों और एक व्यक्ति की मौत हो गई. आग इतनी भीषण थी कि बच्चों के बचाने के प्रयास में अंदर गए युवक की भी मौत हो गई. तीनों बच्चों की उम्र 2 से 5 साल बताई जा रही है. सीओे शिव कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. फायर ​ब्रिगेड और सिविल डिफेंस के सहयोग से करीब साढे़ तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. 

जमवारामगढ़ के धुलारावजी गांव में तेल कारखाना है. यहां सुबह 9 बजे अचानक आग लग गई. आग लगते ही वहां भगदड़ मच गई. फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर और परिवारजन बाहर भागे लेकिन इस दौरान कई बच्चे अंदर ही रह गए. 

मौके पर मौजूद फैक्ट्री मालिक शंकरलाल का भतीजा रमेश उर्फ कालू बच्चों को बचाने के लिए अंदर चला गया लेकिन आग इतनी विकराल थी कि वह उसकी चपेट में आ गया. इससे उसकी भी मौत हो गई. आग पर काबू पाने के बाद चारों के शवों को बाहर निकाला गया है. 

मृतक बच्चे तीन साल की गरिमा, पांच साल का अंकुश और दो साल की दिव्या बताई जा रही है. हादसे में 8 साल की जिया और 45 वर्षीय महिला पार्वती भी झुलस गई. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, फैक्ट्री में केमिकल होने की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. 

Url Title
Fire in factory in Jaipur, death of three children and a youth
Short Title
Jaipur में लगी फैक्ट्री में आग, तीन बच्चों और एक युवक की मौत 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
fire
Caption

fire

Date updated
Date published
Home Title

Jaipur में लगी फैक्ट्री में आग, तीन बच्चों और एक युवक की मौत