डीएनए हिंदीः कोरोना महामारी (Corona Virus) के रोकथाम के लिए वैक्सीन (Vaccine) को सबसे प्रभावी हथियार माना जा रहा है. देश में 75 फीसदी से अधिक आबादी तो वैक्सीन को दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं. वहीं महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक शख्स ने कोरोना वैक्सीन से बेटी की मौत होने का दावा किया है. बेटी की मौत के वाद शख्स ने 1 हजार करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है. इसे लेकर कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया गया है.
यह भी पढ़ेंः Rahul Gandhi ने चीन-PAK को लेकर बोला था केंद्र पर हमला, अब अमेरिका ने दिया यह जवाब
क्या है मामला
औरंगाबाद के रहने वाले दिनेश लूनावत है का कहना है कि उनकी बेटी का नाम डॉक्टर स्नेहल था. पिछले साल 28 जनवरी को स्नेहल ने कोविशील्ड की डोज ली थी. 5 फरवरी को उनके सिर में दर्द हुआ, तो डॉक्टर ने माइग्रेन दवा दी. इसके बाद 6 फरवरी को वह गुरुग्राम गईं, जहां अगले दिन उल्टी होने पर वह अस्पताल में भर्ती हो गईं. इस दौरान उनको ब्रेन हेमरेज हो गया. डॉक्टरों ने सर्जरी की और वह 2 हफ्ते तक वेंटिलेटर पर पड़ी रहीं. जहां 1 मार्च को उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः घटने लगे Covid-19 केस, 24 घंटे में 1,72,433 लोग संक्रमित, 1008 मरीजों की मौत
मांगा 1 हजार करोड़ हर्जाना
बेटी की मौत के बाद पिता ने मामले को लेकर अदालत में याचिका लगाई है और केंद्र सरकार, महाराष्ट्र सरकार, दवा नियामक, वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से 1 हजार करोड़ रुपए मुवावजे की मांग की है. पिता दावा कर रहे हैं कि मौत कोविशील्ड के साइड इफेक्ट की वजह से हुई है. पिता ने यह भी दावा किया कि केंद्र सरकार की AEFI कमेटी ने भी टीका लगने से हुए साइड इफेक्ट की पुष्टि की थी.
- Log in to post comments
Vaccine से हुई डॉक्टर की मौत! पिता ने मांगा 1 हजार करोड़ का हर्जाना