Shocking News: महाराष्ट्र के नासिक जिले में पुरानी रंजिश में एक दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया गया है. नासिक के डिंडोरी तालुका में एक बाप-बेटे ने अपने ही पड़ोसी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद बाप-बेटे ने मृतक का सिर काटा और उसे हाथ में लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गए. एक हाथ में कटा हुआ सिर और दूसरे हाथ में खून से सनी कुल्हाड़ी लिए देखकर पुलिसकर्मियों के भी छक्के छूट गए. आनन-फानन में बाप-बेटे को घेरकर हिरासत में लिया गया. उसके बाद पूरा मामला सामने आया है. उधर, जब इस हत्या की खबर स्थानीय जनता को लगी तो माहौल भड़क गया. गुस्साई भीड़ ने आरोपियों के घर में घुसकर जबरदस्त तोड़फोड़ करने के बाद ही उनकी कार में आग लगा दी. माहौल शांत करने के लिए इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
बेटी के घर से भागने में मदद करने का था शक
डिंडोरी तालुका के नानाशी गांव निवासी सुरेश बोके (40 वर्ष) का अपने पड़ोसी गुलाब रामचंद्र वाघमारे (35 वर्ष) के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा है. इस विवाद में बुधवार सुबह दोनों पक्षों के बीच फिर से किसी बात पर झगड़ा हो गया. इस झगड़े में सुरेश बोके ने अपने बेटे (उम्र की पुष्टि नहीं हुई है) के साथ मिलकर कुल्हाड़ी और दरांती से गुलाब पर हमला कर दिया. दोनों ने गुलाब की इन हथियारो से हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने गुलाब का सिर काटा और हाथ में लेकर नानाशी आउटपोस्ट पुलिस चौकी पहुंच गए. पुलिस के हिरासत में लेने पर उन्होंने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच कई बार पहले भी विवाद हो चुका है. दोनों ने 31 दिसंबर को भी एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. बोके की बेटी घर से भाग गई थी. बोके को शक था कि इसमें वाघमारे ने उसकी बेटी के भागने में मदद की है. इसी गुस्से में उसने अपने बेटे के साथ मिलकर वाघमारे की हत्या की है.
भीड़ ने भड़ककर की तोड़फोड़, बुलानी पड़ी है कई थानों की पुलिस
हत्या की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय जनता भड़क गई. भीड़ ने आरोपी पिता-पुत्र के घर में घुसकर जबरदस्त तोड़फोड़ की है और उनकी कार में भी आग लगा दी है. इसके चलते गांव में तनाव पैदा हो गया है. स्थानीय पुलिस के साथ ही आसपास के कई थानों की पुलिस बुलाकर गांव में तैनात की गई है. साथ ही स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स (SRPF) को भी गांव में तैनात किया गया है.
मृतक की पत्नी ने दर्ज कराया है मुकदमा
मृतक वाघमारे की पत्नी मीनाबाई (34 वर्ष) की शिकायत पर आरोपी सुरेश बोके और उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पेठ पुलिस स्टेशन में दर्ज मुकदमे में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 (1) (हत्या), 352 (जानबूझकर शांति भंग करने के लिए अपमान करना), 351 (2) (3) (आपराधिक कृत्य) आरोपियों पर लगाई गई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 'बोके को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके बेटे को हिरासत में रखा गया है. दोनों को सुरक्षा कारणों से डिंडोरी पुलिस के हवाले किया गया है. उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. इलाके में फिलहाल तनाव है, लेकिन हालात काबू में हैं.'
(With Agency Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बाप-बेटे ने पड़ोसी की हत्या की, सिर काटकर ले गए पुलिस स्टेशन, जानें फिर क्या हुआ