Farmers Protest: दिल्ली (Delhi) के रामलीला मैदान में एक बार फिर किसान जुटने के लिए तैयार हैं. किसान गुरुवार को महापंचायत करने वाले हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कुछ शर्तों के साथ दिल्ली कूच की किसानों को इजाजत दी है. दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली 'किसान महापंचायत' के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. नोएडा में भारी ट्रैफिक जाम लगा है.

दिल्ली पुलिस की शर्तों के मुताबिक 500 से ज्यादा किसान दिल्ली नहीं आ सकेंगे. उन्हें ट्रैक्टर नहीं लाना होगा. रामलीला मैदान में कोई मार्च नहीं कर सकेंगे.

दिल्ली पुलिस ने इन शर्तों के साथ 14 मार्च को किसान मजदूर महापंचायत आयोजित करने की अनुमति दे दी है. महापंचायत के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. 

आज राष्ट्रीय राजधानी में भारी ट्रैफिक जाम हो सकता है. पुलिस ने यात्रियों को मध्य दिल्ली की ओर जाने वाली सड़कों से बचने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
 


इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: भाजपा की 2 सूची में 267 उम्मीदवार, मुस्लिम बस एक, क्या ध्रुवीकरण के लिए अपनाई ये रणनीति?


 

क्यों रामलीला मैदान में किसानों ने बुलाई महापंचायत?
किसान संगठनों का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने कहा है कि वे रामलीला मैदान में किसान मजदूर महापंचायत आयोजित करेंगे, जहां सरकार की नीतियों के खिलाफ लड़ाई तेज करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा. 

किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी चाहते हैं. किसान और खेत मजदूर के लिए पेंशन, सस्ती बिजली और ऋण माफी की मांग कर रहे हैं.

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि दिल्ली पुलिस ने उसे 14 मार्च को रामलीला मैदान में महापंचायत आयोजित करने और दिल्ली नगर निगम प्रशासन के सहयोग से पार्किंग स्थान और पानी मुहैया कराने, शौचालय और एम्बुलेंस जैसी अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था के लिए NOC दे दिया है.

कितनी देर चलेगी किसानों की महापंचायत?
किसानों को दोपहर 2.30 बजे के बाद अपना कार्यक्रम समाप्त होने के तुरंत बाद मैदान खाली करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि अगर वे वादे का पालन नहीं करते हैं और दिल्ली में कानून-व्यवस्था भंग करने में शामिल होते हैं तो सख्त कार्रवाई की जा सकती है.


यह भी पढ़ें- BJP Candidate List: दूसरी सूची में भी 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों को टिकट, महाराष्ट्र में उतारीं सबसे ज्यादा महिलाएं


पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत की वजह से दिल्ली के कई हिस्सों में जाम लग सकता है. किसानों के मार्च के मद्देनजर दिल्ली की तीन सीमाओं सिंघू, टिकरी और गाजीपुर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है.


इन रास्तों पर जाने से बचें, पढ़ें पुलिस की एडवाइजरी 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि जवाहरलाल नेहरू मार्ग, बाराखंभा रोड, बहादुरशाह जफर मार्ग, टॉल्स्टॉय मार्ग, आसफ अली रोड, जय सिंह रोड, स्वामी विवेकानंद मार्ग, संसद मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, बाबा खड़ग सिंह मार्ग, मिंटो रोड, अशोक शहर, महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर, कनॉट सर्कस, भवभूति मार्ग, डीडीयू मार्ग और चमन लाल मार्ग पर लोग कम से कम यात्रा करें.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि दिल्ली गेट, मीर दर्द चौक, अजमेरी गेट चौक, गुरु नानक चौक, कमला मार्केट, पहाड़गंज चौक, झंडेवालान राउंड अबाउट, महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर से बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक, बाराखंभा रोड, जनपथ, केजी मार्ग क्रॉसिंग तक सुबह 6 बजे से डायवर्ट किया जा सकता है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ISBT, रेलवे स्टेशन या हवाईअड्डे की ओर जाने वाले लोगों को नियत समय से पहले निकलने को कहा है.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Farmers Protest Why Farmers doing Kisan Mahapanchayat at Ramlila Maidan
Short Title
Farmers Protest: दिल्ली के रामलीला मैदान में फिर क्यों जुट रहे हैं किसान? क्या ह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली के रामलीला मैदान में जुटी महिलाएं. (तस्वीर-ANI)
Caption

दिल्ली के रामलीला मैदान में जुटी महिलाएं. (तस्वीर-ANI)

Date updated
Date published
Home Title

Kisan Mahapanchayat Live: रामलीला मैदान में जुटे किसान, नोएडा में भारी ट्रैफिक

Word Count
625
Author Type
Author
SNIPS Summary
Farmers Protest: दिल्ली के रामलीला मैदान में 5,000 से ज्यादा किसान पहुंच रहे हैं. पुलिस ने शर्तों के साथ इस रैली को मंजूरी दी है. किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली और हथियार लेकर दिल्ली नहीं आ सकेंगे.