डीएनए हिंदी: पंजाब के किसान एक बार फिर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. किसानों ने अमृतसर में रेल रोको आंदोलन शुरू किया है. किसान मजदूर संघर्ष समिति की अगुवाई में आंदोलन हो रहा है. किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं. दिल्ली में आंदोलन को लेकर मुकदमे वापस लेने और आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग एक बार फिर किसानों ने दोहराई है.
शनिवार दोपहर किसान रेल पटरियों पर बैठ गए, जिससे पंजाब में रेल यातायात बाधित हो गया. डीआरएम मुरादाबाद रेल मंडल राज कुमार सिंह ने कहा कि विरोध के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं या देरी से चल रही हैं. किसानों ने केंद्र सरकार को उनसे किए वादे याद दिलाने के लिए अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. किसानों ने कहा कि सरकार ने एमएसपी कानून लागू करने, दवा से जुड़े मुद्दों पर मुआवजा और कई अन्य मुद्दों पर वादा किया था, लेकिन वह अपने वादे से मुकर गई है.
'ऐसा लगता है कि सरकार भूल गई वादे'
एक किसान नेता ने कहा, 'आज हमने अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया है. कपड़े उतारकर विरोध करने का कारण यह था कि मोदी सरकार ने एमएसपी अधिनियम, मुआवजे के मुद्दे और कई अन्य चीजों को लागू करने का वादा किया था, जिसे अभी तक लागू नहीं किया गया है. ऐसा लगता है कि सरकार अपने वादे भूल गई है.'
इसे भी पढ़ें- Asian Games 2023: रोहन बोपन्ना और ऋतुराज भोसले की जोड़ी ने दिलाया गोल्ड, यहां देखें लेटेस्ट मेडल टैली
तीन दिनों से धरने पर बैठे हैं किसान
पंजाब के अमृतसर में किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेतृत्व में किसानों द्वारा बुलाया गया तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन गुरुवार को शुरू हुआ और शनिवार को भी जारी रहेगा. विरोध प्रदर्शन में मौजूद किसान मजदूर संघर्ष समिति के सरवन सिंह पंधेर ने कहा, 'अगर किसी ने पंजाब के किसानों के साथ अन्याय करने की कोशिश की, तो हरियाणा के किसान भी पंजाब के किसानों के साथ शामिल हो जाएंगे. पूरे देश में किसान एकजुट हैं.'
#WATCH | Punjab: Farmers, under the aegis of Kisan Mazdoor Sangharsh Committee, continue to sit on railway tracks as they stage a 'Rail Roko Andolan' over their demands, including Committee for MSP, withdrawal of cases regarding agitation in Delhi and compensation & jobs for… pic.twitter.com/ybgfbBdaQH
— ANI (@ANI) September 30, 2023
अब तक किसानों से वापस नहीं लिए गए हैं केस
सरवन सिंह पंधेर ने कहा, 'उत्तर भारत में 18 यूनियनों ने आंदोलन का आह्वान किया है. गृह मंत्री अमित शाह अमृतसर आए थे और उन्होंने एमएसपी गारंटी कानून लाने का वादा किया था लेकिन अभी तक समिति का गठन नहीं किया गया है. दिल्ली आंदोलन के दौरान जो मामले दर्ज किए गए थे, वे वापस नहीं लिए गए हैं.' पुलिस अधिकारी बलवीर एस घुमन ने कहा कि स्थिति से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षा तैनात की गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन, MSP की कर रहे मांग, कई ट्रेनें बाधित