Farmers Protest: पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर उग्र विरोध प्रदर्शन करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने सख्त एक्शन का ऐलान किया है. हरियाणा पुलिस उपद्रवियों को चिह्नित करेगी और उनके पासपोर्ट वीजा रद्द करेगी.
उन लोगों के खिलाफ यह एक्शन होगा जिन्होंने सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है. सार्वजनिक स्थलों में तोड़फोड़ की है.
अंबाला के DSP जोगिंदर शर्मा ने कहा है कि हिंसा में शामिल लोगों की पहचान हो गई है. वे हरियाणा पंजाब के किसानों के नाम पर सिर्फ उपद्रव कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें- Sandeshkhali कांड का मास्टर माइंड Sheikh Shahjahan गिरफ्तार, ईडी पर हमले के बाद से था फरार
डीएसपी अंबाला जोगिंदर शर्मा ने कहा, 'हमने किसानों के विरोध के नाम पर पंजाब से हरियाणा आने वाली हिंसा में शामिल लोगों की पहचान की है. हमने सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से उनकी पहचान की है.'
इसे भी पढ़ें- Ram Mandir: जेल में झाड़ू लगाकार Zia-ul-Hasan ने कमाए ₹1075, Ram Lala को कर दिया दान
#WATCH | Haryana: On efforts to cancel passports and Visas of the alleged farmers involved in violence, DSP Ambala Joginder Sharma says, "We have identified involved in violence coming to Haryana from Punjab in the name of farmers' protest. We have identified them with CCTV… pic.twitter.com/AotrtQDle2
— ANI (@ANI) February 28, 2024
DSP ने कहा, 'हम मंत्रालय और दूतावास से उनके वीजा और पासपोर्ट रद्द करने का अनुरोध करेंगे. उनकी तस्वीरें, नाम और पता पासपोर्ट कार्यालय को दिए जाएंगे. हम उनके पासपोर्ट रद्द करने पर काम कर रहे हैं.'
इसे भी पढ़ें- 2024 में किसकी बनेगी सरकार? NDA की लगेगी हैट्रिक या INDIA गठबंधन करेगा खेला
किसान आंदोलन के 15 दिन, अब कैसा है हाल
किसान 13 फरवरी से ही पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर अड़े हैं.किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली चलो मार्च बुलाया था. किसान अपनी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी चाहते हैं. किसानों को पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर रोका गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Farmers Protest: किसान आंदोलन में उपद्रवियों की नहीं खैर, रद्द होंगे पासपोर्ट-वीजा