Farmer Protest for MSP: सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की मांग लेकर लंबे समय से खुले आसमान के नीचे धरना दे रहे किसानों के दिल्ली कूच के बीच एक बड़ी खबर आई है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शुक्रवार को संसद में सरकार की तरफ से वादा किया है कि मोदी सरकार सभी फसलों पर सरकारी खरीद में MSP लागू करेगी. चौहान ने यह वादा उस समय किया है, जब दिल्ली कूच कर रहे किसानों को हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर रोकने की कोशिश की गई. किसानों के नहीं रुकने पर पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज किया है, जिसमें 6 किसानों के घायल होने की खबर है.
'मोदी ने दी है गारंटी, जिसे पूरा करने की है गारंटी'
शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर सरकार का रुख स्पष्ट किया. उन्होंने सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को संबोधित करते हुए कहा,'मैं आपके माध्यम से सदन को आश्वस्त करता हूं कि किसानों की सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा. उनकी सभी फसलें सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी. मोदी की गारंटी को पूरा करने की यह मोदी सरकार की गारंटी है.'
विपक्ष पर साधा निशाना
PTI के मुताबिक, शिवराज सिंह ने इस दौरान विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती संप्रग सरकार (कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार) ने किसानों को लाभ वाली कीमत देने की मांगों पर कभी गंभीरता से विचार नहीं किया. उन्होंने कभी किसानों का सम्मान नहीं किया. उन्होंने कहा,'हमारे विपक्षी मित्रों ने सत्ता में रहने के दौरान एमएस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को स्वीकार नहीं करने लायक बताया था. यह बात रिकॉर्ड पर है. उन्होंने खासतौर पर किसान की उपज पर आने वाली लागत से 50 फीसदी ज्यादा MSP तय करने की बात को नकार दिया था. इस बात का रिकॉर्ड है. पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार, पूर्व कृषि राज्य मंत्री कांतिलाल भूरिया और पूर्व कृषि मंत्री केवी थॉमस ने यह कहा था.'
धनखड़ ने मांगा विपक्ष पर कमेंट की पुष्टि का दस्तावेज
शिवराज सिंह के विपक्ष पर MSP को नकारने का आरोप लगाने पर राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उनसे सबूत मांगा. सभापति ने उन्हें सदन के पटल पर वे दस्तावेज रखने को कहा, जो उनके दावे की पुष्टि करते हैं. शिवराज सिंह ये दस्तावेज पेश करने की बात कही है.
'किसानों को लागत पर 50 फीसदी लाभ देगी मोदी सरकार'
शिवराज सिंह ने सदन को यह भी बताया कि केंद्र सरकार पहले ही किसानों को फसलों पर लाभकारी मूल्य दे रही है. धान, गेहूं, ज्वार और सोयाबीन पर उत्पादन लागत के 50 फीसदी ज्यादा MSP पिछले 3 साल से दिया जा रहा है. उन्होंने कहा,'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी फसलों पर MSP की गणना करते समय उत्पादन लागत का 50 फीसदी लाभ देने को 2019 से लागू करने का फैसला किया है.
(With PTI Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
किसानों पर बरस रही थी लाठी, शिवराज सिंह चौहान ने किया संसद में सभी फसलों पर MSP का वादा