डीएनए हिंदी: संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) किसानों से किए गए वादे पूरे नहीं होने को लेकर केंद्र के खिलाफ 21 मार्च को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगा. सोमवार को राजधानी नई दिल्ली में दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान में दिनभर बंद कमरे में चली बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया.
बैठक में SKM नेताओं और सदस्यों ने किसानों से किए गए वादों पर केंद्र द्वारा अब तक की गई प्रगति की समीक्षा की, जिसमें MSP पर एक समिति गठित करने का वादा भी शामिल है. SKM के वरिष्ठ सदस्य अभिमन्यु कुहाड़ ने कहा, ''केंद्र ने किसानों से एमएसपी पर कानून बनाने, किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को मंत्रिमंडल से निकालने के मुद्दे पर किए गए वादों को पूरा करने में कोई प्रगति नहीं की है.''
पढ़ें- UP में बदलाव की बयार में कुछ बाहुबलियों को मिली हार तो कुछ ने पहना जीत का 'हार'
कुहाड़ ने कहा, ''इसलिए एसकेएम ने वादों को पूरा नहीं करने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ 21 मार्च को जिला और ब्लॉक स्तर पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है.''
पढ़ें- UP Election Result: इन सीटों पर हजार से कम रहा अंतर, जानिए कितनी पर भाजपा को मिली जीत
SKM ने बाद में एक बयान में कहा कि किसान अपने राष्ट्रव्यापी अभियान के अगले चरण के तहत 11 से 17 अप्रैल तक 'एमएसपी गारंटी सप्ताह' मनाएंगे. बयान में कहा गया है कि किसानों को दिए आश्वासनों पर तीन महीने बाद भी अमल नहीं करना केंद्र सरकार की किसान विरोधी मंशा को उजागर करता है.
पढ़ें- जहां Rakesh Tikait ने किया था एक साल तक आंदोलन, वहां BJP ने गाड़ दिया लट्ठ
इस बीच, बैठक के दौरान हाल में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले SKM से निलंबित समूहों के सदस्यों और अन्यों को बीच हाथापाई हो गई, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. किसान नेताओं के अनुसार एसकेएम ने पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने वाले कुछ समूहों को 15 जनवरी को हुई अपनी बैठक में चार माह के लिए निलंबित कर दिया था.
BJP की प्रचंड जीत: 'दीदी' ने PM Modi को हराने के लिए विपक्षी दलों को दिया यह ऑफर
SKM के एक पदाधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि बैठक स्थल पहुंचे उन किसान यूनियनों के प्रतिनिधियों ने बैठक में हिस्सा लेने की जिद की. पदाधिकारी ने कहा, ''वे एसकेएम की बैठक में हिस्सा लेना चाहते थे, लेकिन एसकेएम के नेतृत्व ने उन्हें याद दिलाया कि उन्हें चार महीने तक के लिये निलंबित किया गया है, लेकिन उन्होंने बैठक स्थल से जाने से इनकार कर दिया। इसलिये बैठक कुछ घंटे तक स्थगित कर दी गई.'
(इनपुट- PTI)
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments