डीएनए हिंदी: यूक्रेन (Ukraine) के शहर खार्किव में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के माता-पिता ने अपने बेटे के शरीर को चिकित्सा अनुसंधान के लिए दान करने का फैसला किया है. 

इस बारे में जानकारी देते हुए नवीन के पिता शंकरप्पा ने कहा, 'मेरा बेटा मेडिकल क्षेत्र में नाम बनाना चाहता था लेकिन ऐसा हो नहीं सका. अब कम से कम उसके शरीर से ही अन्य मेडिकल छात्र पढ़ाई तो कर सकेंगे. इसलिए हमने उसका शरीर दान करने का फैसला लिया है.'

उन्होंने कहा, बेटे का शव गांव में पहुंचने के बाद वे वीरा शैव परंपरा के अनुसार पूजा करेंगे, फिर इसे जनता के दर्शन के लिए रखेंगे. इसके बाद वे शरीर को चिकित्सा अध्ययन के लिए एसएस अस्पताल दावणगेरे को दान कर देंगे.

ये भी पढ़ें- सीएम Yogi Adityanath ने गोरखपुर में खेली Holi, प्रचंड जीत की खुशी में जनता पर उड़ाया रंग

वहीं इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने स्पष्ट किया था, यूक्रेन के खार्किव शहर में युद्ध के दौरान जान गंवाने वाले MBBS के छात्र नवीन शेखरप्पा का पार्थिव देह 21 मार्च को बेंगलुरु पहुंचेगा.

इसके अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने नवीन शेखरप्पा के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा भी किया है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Family of Indian student killed in Ukraine will donate son body for medical research
Short Title
Ukraine में मारे गए भारतीय छात्र का शव मेडिकल रिसर्च के लिए दान करेगा परिवार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ukraine में मारे गए भारतीय छात्र नवीन का शव मेडिकल रिसर्च के लिए दान करेगा परिवार
Date updated
Date published
Home Title

Ukraine में मारे गए भारतीय छात्र नवीन का शव मेडिकल रिसर्च के लिए दान करेगा परिवार, पिता ने दिया भावुक संदेश