भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया गया है कि भारतीय सैनिक अपनी बैरकों में रो रहे हैं. इतना ही नहीं, यह दावा किया गया है कि भारत के सैनिक अपनी बैरक छोड़कर भाग रहे हैं. पाकिस्तान से संबंधित एक्स हैंडल्स से इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है. हालांकि, सच्चाई वो नहीं है जिसका दावा किया जा रहा है. सच तो ये है कि ये पाकिस्तान की बेशर्म करतूत का एक और उदाहरण है. हम आपको इस वीडियो की पूरी सच्चाई बता रहे हैं.
ये वीडियो न तो नया है और न ही इसका कोई संबंध भारतीय सेना से है. इस वीडियो को इस साल 27 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. इसमें सैनिकों जैसी वर्दी पहने कुछ युवक नजर आते हैं जिनकी आंखों में आंसू हैं. ये युवक दरअसल एक प्राइवेट डिफेंस कोचिंग इंस्टीट्यूट के छात्र हैं. भारतीय सेना में सिलेक्शन के बाद ये छात्र इतने आह्लादित हो गए कि वे अपने आंसू रोक नहीं सके. वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक न तो डरे हुए हैं, न ही दुखी हैं. वे रो जरूर रहे हैं, लेकिन वो आंसू खुशी के हैं.
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor के बीच आज 'कंगले' पाक के लिए अहम दिन, IMF में 1.3 अरब डालर के लिए फैलाएगा 'भीख का कटोरा'
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है. पाकिस्तान बार-बार भारतीय इलाकों में हमले करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसकी कोशिशें सफल नहीं हो पाई हैं. इससे बौखलाया पाकिस्तान सोशल मीडिया के जरिए भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन फैक्ट चेक से साफ है उसकी ये चाल भी कामयाब नहीं हो सकती.
डीएनए की आपसे अपील है कि इस तरह की भ्रामक सूचनाओं पर भरोसा नहीं करें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

FACT CHECK: क्या अपनी बैरक छोड़कर भाग रहे हैं भारतीय सैनिक? पाकिस्तान की एक और बेशर्म हरकत की सच्चाई यहां जानिए