सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है कि अगर आप 12,000 रुपये का पेमेंट करते हैं तो बदले में आपके बैंक खाते में 4 करोड़ 62 लाख रुपये मिलेंगे. जो भी इस मैसेज को देख रहे हैं, सबसे मन में सबसे पहले यही आ रहा है कि जल्द से जल्द इस ऑफर का लाभ ले लें.
हमारी फैक्ट चेक ने पड़ताल में ये पाया कि ऐसे दावे सच हो ही नहीं सकते. कोई भी बैंक या शेयर इतना तगड़ा रिटर्न नहीं देता है कि कुछ हजार के निवेश पर आप करोड़पति बन जाएं. ऐसा होना असंभव है और बैंकिंग प्रावधानों के उलट है. यह सिर्फ सोचने के लिए अच्छा हो सकता है, हकीकत में नहीं.
इसे भी पढ़ें- DNA Verified: PM लाडली लक्ष्मी योजना में बेटियों को मिलेंगे 1.60 लाख रुपये? क्या है इसकी सच्चाई
सोशल मीडिया पर ऐसे कई जालसाज और सिंडिकेट हैं, जो आपको ठगने के लिए तरह-तरह के आकर्षक ऑफर लेकर आते हैं. सोशल मीडिया पर किए गए किसी भी दावे को सच न मानें. ऐसा कोई ऑफर आपके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) या केंद्र सरकार नहीं लेकर आई है.
इसे भी पढ़ें- Fact Check: क्या चीन की वुहान लैब और दवा कंपनियों की वजह से फैला कोविड-19? जानिए क्या है सच
Pay ₹12, 500 and get ₹4 crores 62 lakhs in return ‼️💫
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 5, 2024
Well, some things are just too good to be true ...
Fraudsters impersonate Government organizations to dupe people of money.
Do not fall for such #FAKE approval letters or schemes in the name of @RBI #PIBFactCheck pic.twitter.com/HBzNw8ImjQ
मुनाफे के चक्कर में न पड़ें, गलत है ये दावा
यह ऑफर बेहद गलत है. इसके चक्कर में न पड़ें. आपकी मेहनत की कमाई, यूं गंवाने के लिए नहीं है. जालसाज RBI के नाम का इस्तेमाल करके आपको ठगना चाह रहे हैं. इसके लिए वे हू-ब-हू बैंक की ओर से जारी नोटिफिकेशन दिखाएंगे लेकिन आपके इनके फेर में न पड़ें.
दावे गलत हैं, जिनका हकीकत से कोई कनेक्शन नहीं है. ऐसे नकली अनुमोदन पत्रों या योजनाओं के झांसे में भूलकर भी न आएं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या RBI को ₹12500 देकर रिटर्न में मिलेंगे ₹4 करोड़? जानिए सच्चाई