डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुपवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ (Encounter) में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस और 28 आरआर सेना के जवान मोर्चे पर डटे हुए हैं. दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है. सेना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने अभी दो और आतंकियों को घेर रखा है.
अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आतंकवादी शौकत अहमद शेख से मिली जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों द्वारा कुपवाड़ा के लोलाब क्षेत्र में अभियान शुरू किया गया, जिसके बाद मुठभेड़ छिड़ गई. कश्मीर क्षेत्र की पुलिस ने ट्वीट किया कि विभिन्न स्थानों की तलाशी के दौरान वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाईं, जिस पर सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार आतंकवादी भी फंस गया.
ये भी पढ़ें- Assam flood: लगातार बारिश की वजह से डूबा असम, जगह-जगह से आए डराने वाले वीडियो
सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को घेरा
अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में मुठभेड़ अभी जारी है. पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकी की पहचान पाकिस्तानी नागरिक के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था. IGP ने ट्वीट किया, ‘गिरफ्तार किए गए आतंकवादी के साथ-साथ दो-तीन और आतंकवादी इस मौजूदा मुठभेड़ में फंसे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Spicejet Fire: पक्षी के टकराने पर विमान से आने लगी थी खड़-खड़ की आवाज, लाइट होने लगी बंद-चालू
पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या
बता दें कि कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को आतंकियों ने एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने बताया कि उपनिरीक्षक फारूक अहमद मीर का शव उनके घर के पास धान के खेत में मिला. अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर जिले के पंपोर इलाके के संबूरा निवासी मीर की शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया, ‘संबूरा के फारूक अहमद मीर आईआरपी 23वीं बटालियन में तैनात थे. मीर का शव उनके घर के पास धान के खेत में मिला है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वह शुक्रवार शाम धान के खेत में काम करने के लिए घर से निकले थे, जहां आतंकवादियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा एनकाउंटर में लश्कर का एक आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने 3 को घेरा