डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश विधासनभा चुनावों के नतीजे (UP Election Results) 10 मार्च को आने हैं लेकिन इससे पहले अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इनकम टैक्स विभाग (Income Tax) ने बड़ा आरोप लगाया है कि वाड्रा ने पिछले 11 सालों में 106 करोड़ रुपए की आमदनी (Income) छिपाई है.
क्या है इनकम टैक्स विभाग के आरोप
एक प्रतिष्ठित अखबार की खबर के मुताबिक वाड्रा ने 11 साल में राजस्थान में बेनामी जोत से अपनी आय को 106 करोड़ रुपये से कम बताया है. आईटी विभाग ने वाड्रा की 7 कंपनियों की आय में करीब 9 करोड़ रुपये और जोड़ने का प्रस्ताव दिया है, जो कि एसेसमेंट ईयर 2010-11 से 2015-16 के बीच का बताया जा रहा है. वहीं इन आरोपों को लेकर वाड्रा का कहना है कि उनकी लीगल टीम ही इस बारे में सही जानकारी दे सकती है
राजस्थान में बेनामी संपत्ति
आईटी ने बेनामी लेनदेन (निषेध) अधिनियम के तहत राजस्थान में भूमि सौदों से हुई आमदनी में वाड्रा के खिलाफ विभाग की जांच में इस संपत्ति की जानकारी छिपाने का आरोप लगाया गया है. IT विभाग ने पिछले साल 2021 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) को भी अपनी जांच में वाड्रा की जमीन से 106 करोड़ और उनकी 7 कंपनियों से हुई करीब 9 करोड़ की आमदनी से जुड़ी जानकारी साझा की थी.
यह भी पढ़ें- Election Result 2022: फिर छिड़ा EVM पर विवाद, जानें कैसे और कब हुई थी चुनावों में इसकी शुरुआत
आपको बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा पर इससे पहले भी बीकानेर से लेकर फरीदाबाद में लैंड डील को लेकर गंभीर आरोप है हालांकि वो लगातार खुद को निर्दोष बताते रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Election Results 2022: 10 मार्च को ऐसे होगी वोटों की गिनती, 10 Points में जानें कैसे होता है जीत-हार का फैसला
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments