डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) से पहले बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका दिया है. सपा के एमएलसी और मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी शतरुद्र प्रकाश को अपने खेमे में शामिल कर लिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उन्हें पार्टी ज्वाइन कराई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि शतरुद्र प्रकाश के आने से बीजेपी को मजबूती मिलेगी. बीजेपी की ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि समाजवादी आंदोलन राह से भटक गया है.
शतरुद्र प्रकाश ने की मोदी-योगी की तारीफ
बीजेपी में शामिल होने के बाद शतरुद्र प्रकाश ने कहा कि हमने शुरू से गैर कांग्रेस वाद की राजनीति की. उन्होंने कहा कि पहले पूर्वांचल के जिलों की पहचान माफिया से होती थी लेकिन आज ऐसा नहीं है. इसके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई. उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद के तहत वाराणसी में करीब 800 करोड़ रुपये की लागत से गंगा तट पर नवनिर्मित 5,27,760 वर्ग फीट पर विश्वनाथ धाम का निर्माण व लोकार्पण पीएम मोदी ने किया. यह अद्भुत कार्य कई शताब्दी की पीढ़ियों तक स्मरण किया जाएगा.
- Log in to post comments

up election 2022 mulayam singh close samajwadi party mlc shatrudra prakash joined bjp