Eknath Shinde Helicopter Incident: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शुक्रवार शाम को हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए हैं. शिंदे का हेलीकॉप्टर उस समय एक ड्रोन कैमरे से टकराने से बच गया, जब वे नासिक पहुंचे हुए थे. ड्रोन कैमरा हेलीकॉप्टर से सटकर निकल गया. इससे एकनाथ शिंदे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. नासिक पुलिस ने ड्रोन ऑपरेट कर रहे युवक को हिरासत मे ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. शिवसेना (शिंदे) के प्रमुख एकनाथ शिंदे के हेलीकॉप्टर की सुरक्षा में यह चूक उस समय सामने आई है, जब उनके और गठबंधन सरकार में भाजपा के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच तनातनी की खबरें सामने आ रही है. शिंदे को विधानसभा चुनावों में भाजपा, शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित) के महायुति गठबंधन को मिली भारी जीत के बाद मुख्यमंत्री पद छोड़कर उपमुख्यमंत्री बनना पड़ा है. माना जा रहा है कि अपने इस डिमोशन से शिंदे खुश नहीं हैं.
नासिक के रिमोट इलाके में दौरे पर आए हैं शिंदे
एकनाथ शिंदे के हेलीकॉप्टर के साथ यह हादसा नासिक जिले के एक रिमोट इलाके हरसूल में होने से बचा है. त्र्यंबकेश्वर तालुका के हरसूल गांव में आयोजित स्कूल का उद्घाटन करने के लिए शिंदे हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे. इसके लिए अस्थायी हेलीपैड गांव में बनाया गया था. हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर के उतरते समय एक अनजान ड्रोन अचानक हवा में उड़ता हुए उसकी तरफ आया. हालांकि यह ड्रोन हेलीकॉप्टर के पास से गुजर गया.
पुलिस ने गिरफ्तार किया ड्रोन ऑपरेटर
डिप्टी सीएम के हेलीकॉप्टर के पास ड्रोन उड़ता देखकर मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. तत्काल ड्रोन उड़ाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. उस व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम की कवरेज के लिए ड्रोन कैमरा उड़ाने की अनुमति किसी को नहीं दी गई थी. वह व्यक्ति अवैध तरीके से ड्रोन कैमरा ऑपरेट कर रहा था. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर लैंड करने के बाद शिंदे ने भी नासिक के पुलिस अधीक्षक से उस ड्रोन ऑपरेटर के बारे में जानकारी हासिल की है.
पिछले साल भी सतारा में हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
एकनाथ शिंदे का हेलीकॉप्टर पिछले साल अक्टूबर में भी हादसे का शिकार होने से बचा था. अक्टूबर में शिंदे जब सतारा जिले में अपने पैतृक गांव गए हुए थे. वापस लौटते समय शिंदे के हेलीकॉप्टर में उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही खराबी आ गई थी. इसके बाद पायलट ने सूझबूझ से शिंदे के हेलीकॉप्टर की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Eknath Shinde बाल-बाल बचे, हेलीकॉप्टर से सटकर निकला ड्रोन, पुलिस ने दबोचा युवक