प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने FEMA के तहत एक जगह रेड क्या डाली, अधिकारियों की आंखें चौंक गए. फेमा के एक केस के तहत ईडी ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की और बेहिसाब नगदी बरामद की है. कंपनी एक ठिकाने पर रेड डाल रही थी तभी एक वॉशिंग मशीन पर अधिकारियों की नजर गई.
वॉशिंग मशीन में करोड़ों रुपये छिपाकर रखे गए थे. ED को तलाशी के दौरान 2.54 करोड़ रुपये मिले, जिसका एक हिस्सा वाशिंग मशीन में छिपा कर रखा गया था. ED ने कहा है कि कैपरीकोरनियान शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ भी रेड डाली गई थी.
इसके निदेशकों विजय कुमार शुक्ला और संजय गोस्वामी और संबंधित कंपनियों के परिसरों में तलाशी ली गई. वहीं से ही ये बेहिसाब पैसे बरामद हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: वरुण गांधी पर BJP की पहली प्रतिक्रिया, '3 बार सांसद रहे, हमारे यहां सबको मौका मिलता है'
किन कंपनियों पर ED ने लिया था एक्शन?
ED के मुताबिक इन कंपनियों में लक्ष्मीटन मैरीटाइम, हिंदुस्तान इंटरनेशनल, राजनंदिनी मेटल्स लिमिटेड, स्टवार्ट अलॉयज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, भाग्यनगर लिमिटेड, विनायक स्टील्स लिमिटेड, वशिष्ठ कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में BJP का बड़ा दांव, मौजूदा सांसदों का टिकट काटा, इन्हें मैदान में उतारा
ED ने संदीप गर्ग, विनोद केडिया और कई दूसरे लोगों से जुड़े परिसरों की तलाशी ली. ED ने यह नहीं बताया कि दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, कुरुक्षेत्र की अलग-अलग जगहों पर कब तलाशी ली गई थी.
ED has conducted searches under the provisions of FEMA,1999 at the premises of M/s. Capricornian Shipping & Logistics Pvt Ltd and its directors Vijay Kumar Shukla and Sanjay Goswami and associated entities M/s. Laxmiton Maritime, M/s. Hindustan International, M/s. Rajnandini… pic.twitter.com/0EDzrjrlRJ
— ED (@dir_ed) March 26, 2024
तलाशी के दौरान कितनी मिली संपत्ति?
यह भी पता नहीं चला है कि कहां वाशिंग मशीन में नकदी रखी गई थी जिसे जब्त किया गया है. तलाशी के दौरान, 2.54 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी मिली, जिसका एक हिस्सा वॉशिंग मशीन’ में छिपा कर रखा गया था. ईडी ने कहा कि कुल 47 बैंक खातों से लेन-देन पर भी रोक लगाई गई है. (इनपुट: भाषा)
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें. देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ED ने चेक की वॉशिंग मशीन और करोड़ों देख चौंक गए अधिकारी, कहां हुआ ऐसा