डीएनए हिंदी: नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से करीब 10 घंटे पूछताछ की. अब उनसे मंगलवार को फिर से पेश होने के लिए कहा गया है. राहुल गांधी की ईडी के समक्ष पेशी के दौरान राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं समेत कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान 26 सांसद और 459 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि राहुल गांधी की ईडी के समक्ष पेशी के दौरान विरोध-प्रदर्शन कर रहे 26 सांसदों और पांच विधायकों समेत 459 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. इस दौरान कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया.  कांग्रेस नेताओं का दावा है कि राजधानी नई दिल्ली में निकाले गए विरोध मार्च पर दिल्ली पुलिस ने बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की, जिस वजह से उसके कई नेता घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi के मुद्दे पर केंद्र पर भड़के अशोक गहलोत, कहा- 'इस सरकार ने मचा रखा है आतंक'

'कांग्रेस नेताओं पर जानलेवा हमला'
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक वीडियो जारी कर कहा, "पूरे दिन कांग्रेस के नेताओं पर जानलेवा हमला किया गया. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल पर जानलेवा हमला बोला गया. सांसद शक्ति सिंह गोहिल पर हमला हुआ. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीटा गया."

सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी
बता दें कि राहुल गांधी ने सुबह करीब 11 बजकर 10 मिनट पर मध्य दिल्ली में ईडी के मुख्यालय में प्रवेश किया. इसके बाद कुछ संक्षिप्त कानूनी कार्रवाई पूरी की गई और उनकी उपस्थिति दर्ज की गई.उनके प्रवेश के लगभग 20 मिनट बाद उनसे पूछताछ शुरू की गई. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें ईडी ने लंच के लिए दोपहर करीब दो बजकर 10 मिनट पर जाने की अनुमति दी और वह दोपहर करीब साढ़े तीन बजे लौटे.

ये भी पढ़ें- National Herald Case: यंग इंडिया कंपनी कैसे बनी, कहां से आया पैसा? ED ने राहुल गांधी से पूछे ये 10 अहम सवाल

यंग इंडियन कंपनी के जांच का मामला
यह जांच ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र के मालिकाना हक वाली यंग इंडियन कंपनी में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी है. नेशनल हेराल्ड को ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ (AJL) द्वारा प्रकाशित किया जाता है और इस पर यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड का स्वामित्व है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ED questioned Rahul Gandhi for 9 hours during which 26 MPs 5 MLAs and 459 workers were arrested National Heral
Short Title
Rahul से 9 घंटे चली पूछताछ, इस दौरान 26 सांसद, 5 MLA और 459 कार्यकर्ता गिरफ्तार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Caption

ईडी के दफ्तर के लिए निकले राहुल और प्रियंका

Date updated
Date published
Home Title

Rahul से 10 घंटे चली पूछताछ, इस दौरान 26 सांसद, 5 MLA और 459 कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार