डीएनए हिंदी: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और उससे जुड़े लोगों के कई ठिकानों पर हाल ही में दर्ज हुए मामलों के सिलसिले में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान ED के कुछ अधिकारी दाऊद की बहन हसीना पारकर (Haseena Parkar) के घर भी पहुंचे.
जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान ED ने कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं. इसके अलावा कहा जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम के साथ संबंधों को लेकर महाराष्ट्र का एक राजनेता भी ईडी की नजरों में है.
दरअसल एनआईए (NIA) ने 15 दिन पहले दाऊद इब्राहिम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इसके आधार पर ईडी ने कुछ इनपुट जुटाए थे. ये इनपुट हवाला, मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग ट्रैफिकिंग से जुड़े थे. वहीं मंगलवार सुबह 4 बजे ही ईडी की टीम इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए निकल गई. यह टीम नेताओं और दाऊद के कथित सहयोगियों के पैसे के लेन-देन की भी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- चारा घोटाले के एक और केस में Lalu Prasad Yadav दोषी करार, 139 करोड़ का था मामला
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दाऊद अभी भी अपने बिचौलियों के जरिए रियल एस्टेट कारोबार को नियंत्रित कर रहा है. हवाला नेटवर्क के जरिए उसे और उसके सहयोगियों को पैसा भेजा जाता है. इस पैसे का इस्तेमाल कथित तौर पर विभिन्न आतंकी मॉड्यूल द्वारा पूरे भारत में राष्ट्र-विरोधी और आतंकवादी गतिविधियों को फैलाने के लिए किया जा रहा है.
फिलहाल ईडी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
- Log in to post comments
Dawood Ibrahim के ठिकानों पर फिर छापे, अंडरवर्ल्ड पर हमले की नई तैयारी में मुंबई पुलिस