डीएनए हिंदी: उत्तराखंड में बुधवार की सुबह करीब 10 बजे भूकंप से धरती हिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप के ये झटके पिथौरागढ़ जिले में महसूस किए गए हैं. जहां भूकंप आया वो नेपाल सीमा के पास का क्षेत्र है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है. जानकारी के मुताबिक फिलहाल किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. इससे पहले फरवरी में भी उत्तराखंड में भूकंप के झटके लगे थे.
बीते गुरुवार की सुबह जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके लगे थे.रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 दर्ज की गई थी.बताया गया था भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में था.
Earthquake of Magnitude:4.6, Occurred on 11-05-2022, 10:03:09 IST, Lat: 29.73 & Long: 80.34, Depth: 5 Km ,Location: 20km NE of Pithoragarh, Uttarakhand, India for more information Download the BhooKamp App@ndmaindia @Indiametdept pic.twitter.com/XeqoiTSO0X
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) May 11, 2022
ये भी पढ़ें- Phool Dei : प्रकृति और रंग का उत्तराखंड का फूलों वाला त्योहार
क्यों आता है भूकंप?
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है. बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं और नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है. फिर इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.
क्या है बचाव का तरीका
भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है. ऐसा होने पर घबराने की बजाय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
- यदि आप किसी इमारत में हैं तो तुरंत बाहर निकल जाएं
- किसी इमारत के पास ना खड़े हों, खुले मैदान में रहें.
- भूकंप की स्थिति में लिफ्ट इत्यादि का इस्तेमाल ना करें.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh में घटी पर्यटकों की संख्या, अब उत्तराखंड और कश्मीर को तरजीह दे रहे लोग
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Uttarakhand Earthquake: पिथौरागढ़ में लगे भूकंप के झटके, जानें क्यों आते हैं भूकंप और कैसे बचें