डीएनए हिंदी: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन (Mughal Garden) के बाद अब दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के नॉर्थ कैंपस स्थित मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया है. अब डीयू के नॉर्थ कैंपस के मुगल गार्डन को गौतम बुद्ध शताब्दी उद्यान (Gautam Buddha Centenary Garden) के नाम से जाना जाएगा. डीयू ने 27 जनवरी को नाम बदले जाने के पीछे यह तर्क दिया कि उद्यान मुगल शैली का नहीं था. गौतमबुद्ध की प्रतिमा उद्यान में कम से कम पिछले 15 साल से मौजूद है.
बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति भवन ने अपने प्रसिद्ध मुगल गार्डन का नाम बदलकर शनिव़ार को ‘अमृत उद्यान’ कर दिया गया था. यूनिवर्सिटी के अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन और विश्वविद्यालय परिसर के उद्यान का नाम बदलने का एक समय महज संयोग है और उद्यान समिति ने लंबी चर्चा के बाद फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें- चर्चा में चल रहे बागेश्वर धाम में अब ये क्या हुआ? जानें आखिर क्यों चले डंडे और फूटा युवक का सिर
डीयू के कुलसचिव विकास गुप्ता ने 27 जनवरी को जारी अधिसूचना में कहा, ‘दिल्ली विश्वविद्यालय के सक्षम प्राधिकार ने वाइस रीगल लॉज के सामने मौजूद उद्यान के मध्य गौतम बुद्ध की प्रतिमा के साथ इसका नाम गौतम बुद्ध शताब्दी उद्यान करने को मंजूरी दे दी है.’अधिकारी ने बताया कि उद्यान का निर्माण न तो मुगलों ने कराया था और न ही यह मुगल उद्यान शैली का था.
ये भी पढ़ें- VIDEO: Sonam Wangchuk Ladakh में -18 डिग्री तापमान में अनशन पर क्यों बैठे हैं, PM Modi से क्या है मांग
मार्च में आयोजित होगी पुष्प प्रदर्शनी
आमतौर पर मुगल गार्डन ईरानी वास्तुकला पर आधारित होते हैं, जिनमें जल धाराओं के साथ-साथ फव्वारे और जलप्रपात होते हैं. नाम बदले जाने के समय के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए अधिकरी ने कहा कि मार्च महीने में पुष्प प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है, इसलिए उससे पहले नाम बदलने का फैसला किया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राष्ट्रपति भवन के बाद अब DU के मुगल गार्डन का नाम बदला, जानें क्या है नई पहचान