डीएनए हिंदी: न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे अमेरिकन एअरलाइंस की फ्लाइट में एक और पेशाब कांड हुआ है. एक पैसेंजर ने नशे की हालत में अपने सह यात्री पर पेशाब कर दी है. फ्लाइट नंबर AA292 ने शुक्रवार को रात नौ बजकर 16 मिनट पर न्यूयॉर्क से उड़ान भरी थी और शनिवार रात 10 बजकर 12 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर उतरी. बीते कुछ महीनों में फ्लाइट में हुई बदसलूकी की कई खबरें सामने आई हैं.

एयरपोर्ट पर मौजूद एक शख्स ने कहा कि आरोपी एक अमेरिकी विश्वविद्यालय का छात्र है. वह नशे की हालत में था और उसने नींद में कपड़ों में ही पेशाब कर दिया जिससे बगल में बैठा हुआ यात्री भी गीला हो गया. इसके बाद यात्री ने क्रू मेंबर्स से इस घटना की शिकायत की.

सूत्रों का कहना है कि पीड़ित यात्री पुलिस से इस मामले की शिकायत नहीं करना चाहता था क्योंकि आरोपी छात्र ने माफी मांग ली थी और शिकायत करने से उसका करियर खतरे में पड़ सकता था. बहरहाल, एअरलाइन ने इसे गंभीरता से लिया और इस मामले की सूचना IGI एयरपोर्ट पर ATC को दी.

इसे भी पढ़ें- BBC दफ्तर पर IT रेड से लेकर लोकतंत्र पर प्रहार तक, ब्रिटेन जाकर BJP पर इतने हमलावर क्यों हो गए राहुल गांधी?

क्रू मेंबर्स ने दिल्ली पुलिस को सौंपा

क्रू मेंबर्स को जैसे ही इस हादसे के बारे में पता चला तो उन्होंने पायलट को इसकी सूचना भेजी. ATC ने केंद्रीय CISF अधिकारियों को इसकी सूचना दी जिसने आरोपी यात्री को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया. 

CISF ने यात्री को हिरासत में लिया 

एयरपोर्ट पर मौजूद एक शख्स ने कहा कि घटना का पता चलने के बाद CISF के साथ एअरलाइन का खुद का सुरक्षा दल हरकत में आया. विमान से उतरने के बाद आरोपी को फौरन हिरासत में ले लिया गया. पुलिस संबंधित लोगों के बयान दर्ज कर रही है.

हाल के दिनों में बढ़ी हैं ऐसी घटनाएं 

सिविल एविएशन नियमों के मुताबिक अगर कोई यात्री गलत व्यवहार करे तो उसे किसी खास अवधि तक उड़ान भरने से प्रतिबंधित किया जा सकता है. पिछले कुछ महीनों में नशे की हालत में किसी यात्री के सह-यात्री पर पेशाब करने की यह दूसरी घटना है. 

चर्चा में रहा था 'शंकर मिश्रा' का कांड

एअर इंडिया की 26 नवंबर को न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान में भी ऐसी ही घटना हुई थी जिसमें शंकर मिश्रा नामक यात्री ने नशे की हालत में एक बुजुर्ग महिला पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था. यह घटना मीडिया में एक खबर के जरिए करीब एक महीने बाद सामने आयी थी जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी और शंकर मिश्रा को गिरफ्तार किया गया. उसे करीब एक महीने जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया. 

इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi Cambridge Speech: लोकतंत्र खतरे में है या कांग्रेस, कैंब्रिज स्पीच पर क्यों देश में घिरे राहुल गांधी?

यात्री के चक्कर में एअर इंडिया को लग चुका है जुर्माना 

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन के नियम के मुताबिक इस घटना की 12 घंटे के भीतर सूचना न देने के लिए एअर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है जबकि शंकर मिश्रा को चार महीने के लिए उड़ान भरने से प्रतिबंधित किया जा चुका है. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Drunk student urinates on seat on Delhi-bound flight CISF Action FIR Police investigation
Short Title
न्यूयॉर्क से दिल्ली आई फ्लाइट में साथी पैसेंजर पर कर दी पेशाब, नहीं थम रहा नशेड़
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अमेरिकन एअरलाइंस.
Caption

अमेरिकन एअरलाइंस.

Date updated
Date published
Home Title

न्यूयॉर्क से दिल्ली आई फ्लाइट में साथी पैसेंजर पर कर दी पेशाब, नहीं थम रहा नशेड़ियों का तांडव!