डीएनए हिंदी: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation) में नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. दरअसल, डीआरडीओ ने रिसर्च एसोसिएट (Research Associate) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए वॉक-इन इंटरव्यू 13 मई 2022 से 15 मई 2022 तक आयोजित किया जाएगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को समय पर वॉक-इन इंटरव्यू के लिए डिफेंस लेबोरेटरी, रतनदा पैलेस, जोधपुर-342 011 (Defence Laboratory, Ratanada Palace, Jodhpur-342 011 (Rajasthan) पहुंचना होगा.
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-
रिक्ति विवरण-3
उम्र सीमा-
- उम्मीदवार की आयु अधिकतम 35 वर्ष तक होनी चाहिए.
- हालांकि, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीएच वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी गई है.
- बता दें कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी मूल जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है.
ये भी पढ़ें- UP Elections के समय दंगे वाली भीड़ में था शामिल, कोर्ट ने दी लोगों को शरबत पिलाने की सजा
वेतन-
नियमानुसार एचआरए और चिकित्सा सुविधाओं के साथ 54,000 रुपये प्रति माह.
योग्यता मानदंड:
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, रिसर्च एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का रसायन विज्ञान / भौतिकी / सामग्री विज्ञान में पीएचडी या समकक्ष डिग्री या तीन साल का अनुसंधान, शिक्षण और डिजाइन और विकास का अनुभव होना अनिवार्य है.
तीन रिसर्च एसोसिएट पदों का विवरण नीचे दिया गया है-
चयन प्रक्रिया
- अधिसूचना के अनुसार, अभ्यर्थी का चयन 13-15 मई 2022 को होने वाले इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
- अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा लाना न भूलें. इसके साथ ही उन्हें हाल में खींची पासपोर्ट साइज फोटो और मूल मार्कशीट / प्रमाण पत्र / प्रशंसा पत्र / सामुदायिक प्रमाण पत्र भी लाने होंगे.
- अधिक जानकारी के लिए https://www.drdo.gov.in/ पर जाएं.
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने चीनी के निर्यात पर भी लगाया 'प्रतिबंध', जानिए क्या है वजह
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
DRDO Recruitment 2022: बिना परीक्षा डीआरडीओ में शामिल होने का शानदार मौका, 54,000 रुपये तक होगी सैलरी