DNA Top News: देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के तीन चरण का मतदान हो चुका है. चार चरण की वोटिंग अभी बाकी है, लेकिन नेताओं की विवादित बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को भी ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष सैम पित्रोदा के पूर्वी और दक्षिण भारतीय लोगों पर 'रंगभेदी' कमेंट ने सनसनी मचा रखी है. इस बीच दिल्ली में अपराध के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई हुई हैं. उधर, फिल्म एक्टर सलमान खान अब अपने घर पर फायरिंग करने वाले शूटर की पुलिस कस्टडी में मौत के कारण मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं. पढ़ें बुधवार की शाम की टॉप-5 न्यूज.
सैम पित्रोदा को छोड़ना पड़ा पद, दक्षिण भारतीयों को बताया अफ्रीकी
लोकसभा चुनाव प्रचार में भाजपा-कांग्रेस के बीच एक-दूसरे से बड़ा बयान बहादुर बनने की होड़ मची हुई है. इस होड़ में ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष सैम पित्रोदा कुछ ज्यादा ही आगे निकल गए हैं. पित्रोदा ने 'पूर्व भारतीयों को चीनी और दक्षिण भारतीयों को अफ्रीकी नागरिक' जैसा बता दिया. इस पर हंगामा हुआ तो शाम को उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में 'मेडिकल करप्शन' CBI ने किया पर्दाफाश
दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में पूरे देश से आने वाले मरीजों की मारामारी लगी रहती है. इस मारामारी के बीच जल्द इलाज कराने के नाम पर मोटी रकम वसूलने का गोरखधंधा चल रहा है. CBI ने इस 'मेडिकल करप्शन' का पर्दाफाश कर दिया है. सीबीआई ने RML अस्पताल के दो डॉक्टरों समेत 9 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
सलमान खान की मुश्किलें बढ़ेंगी, अनुज थापन मौत केस में बिश्नोई समाज करेगा शिकायत
फिल्म एक्टर Salman Khan की मुश्किलें थोड़ी बढ़ने वाली हैं. सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में गिरफ्तार कथित शूटर अनुज थापन की मौत पर राजस्थान का बिश्नोई समाज नाराज हो गया है. पहले ही सलमान खान के खिलाफ काला हिरण शिकार मामले में कानूनी लड़ाई लड़ रहा बिश्नोई समाज अब थापन की मौत के केस में भी शिकायत करेगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...
प्रेस किए बिना ही पहनिए कपड़े, सरकारी संस्थान ने लागू किया अनूठा ड्रेस कोड
जब साफ-सुथरा और प्रेस किया हुआ कपड़ा पहनना सभ्य इंसान का मानक बन गया हो, एक भारतीय सरकारी संस्थान ने अपने यहां अनूठा ड्रेस कोड लागू किया है. CSIR ने अपने वैज्ञानिकों, टेक्नीशियनों व स्टूडेंट्स के लिए सप्ताह में एक दिन बिना प्रेस किए कपड़े पहनकर आना अनिवार्य कर दिया है. इसका कारण बेहद अनूठा है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
IPL 2024: हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ की खराब शुरुआत
हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का बेहद अहम मैच चल रहा है. दोनों के पास 12-12 अंक हैं, लेकिन बेहतर रन रेट से हैदराबाद अंक तालिका में लखनऊ से दो पायदान ऊपर है. ऐसे में केएल राहुल की लखनऊ को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में हैदराबाद को उसके घर में हराना है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
DNA Top News: 'अफ्रीकी जैसे हैं दक्षिण भारतीय' बोलकर नपे सैम पित्रोदा, CBI ने पकड़ा 'मेडिकल करप्शन', पढ़ें शाम की 5 बड़ी खबरें