DNA Top News: देश में लोकसभा चुनावों की गहमागहमी के बीच शुक्रवार को कनाडा से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां पुलिस और चोर के बीच की स्टंटबाजी का शिकार एक भारतीय बुजुर्ग दंपती और उनका नवजात पोता हो गया है. उधर, राजनीतिक भाषणबाजी अब चेतावनी देने वाले भाषणों में बदलती दिख रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को चुनावी मंच से गोकशी करने वालों को चेतावनी दी. उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के डीपफेक वीडियो मामले में कांग्रेस के नेशनल सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस ने की है, जिस पर राजनीतिक टकराव बढ़ना तय माना जा रहा है. आइए आपको बताते हैं शाम की टॉप-5 खबरें-
Amit Shah Fake Video का सोर्स पता चला, कांग्रेस नेता गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में एक गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अरुण रेड्डी है और वह कांग्रेस का नेशनल सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर बताया जा रहा है. इस सेल की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत हैं. पुलिस ने यह कार्रवाई एक्स (पहले ट्विटर) की तरफ से वीडियो वायरल करने का सोर्स बताए जाने के बाद की है. पढ़ें पूरी खबर...
'सपा-बसपा को देंगे क्या गोहत्या का अधिकार?' योगी आदित्यनाथ ने पूछा सवाल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील बदायूं लोकसभा क्षेत्र में पहुंचे. उन्होंने जनता से पूछा, 'क्या आप गोमाता की हत्या का अधिकार सपा-बसपा को देंगे, जो रूचि के अनुसार खानपान की छूट का वादा कर रहे हैं? फिर कहा, 'यूपी में किसी ने गोकशी की तो उसके लिए जहन्नुम के दरवाजे खोल दूंगा.' पढ़ें पूरी खबर....
तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच खूनी खेल में एक की मौत, खाने पर हुआ संघर्ष
दिल्ली की तिहाड़ जेल में फिर से कैदियों के बीच खूनी झड़प हो गई है. जेल नंबर-3 में कैदियों के बीच खाने को लेकर झड़प हुई, जिसमें एक कैदी दीपक की हत्या कर दी गई है. 29 साल का दीपक हत्या के मामले में सजा काट रहा था और जेल का सेवादार था. उसकी हत्या अब्दुल बशीर नाम के कैदी ने की है. पढ़ें पूरी खबर...
मां मांजती थी दूसरों के बर्तन, बेटी बन गई भारत की कप्तान
हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की है, जो FIH pro League 2023-24 में हिस्सेदारी करेगी. टीम की कमान 22 साल की सलीमा टेटे को सौंपी गई है. सलीमा की कहानी आपके लिए प्रेरणा बन सकती है. उनकी मां व बहन ने दूसरों के घरों में बर्तन मांज-मांजकर सलीमा का हॉकी खेलने का सपना पूरा किया है. पढ़ें पूरी खबर...
खुद ही गायब हुए थे तारक मेहता के 'रोशन सोढ़ी', जानें क्या मिली जानकारी
टीवी के मशहूर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह 11 दिन बाद भी लापता हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. जांच के दौरान एक नया तथ्य सामने आया है, जिसमें पता लगा है कि एक्टर ने खुद ही अपने लापता होने की साजिश रची है. पढ़ें पूरी खबर...
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
DNA Top News: कनाडा में भारतीय दंपती की दर्दनाक मौत, योगी आदित्यनाथ बोले, 'गोकशी पर भेजूंगा जहन्नुम', पढ़ें शाम की टॉप-5 न्यूज