DNA Top News: देश में लोकसभा चुनावों के बीच राजनीतिक दल अपनी-अपनी योजनाओं का प्रचार करने के बजाय छींटाकशी में ज्यादा उलझे हुए हैं. यह छींटाकशी गुरुवार को और ज्यादा बढ़ती नजर आई, जब राहुल गांधी ने यौन शोषण के आरोप में घिरे JDS के सांसद प्राज्वल रेवन्ना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. पीएम मोदी राहुल पर निशाना साधते दिखाई दिए. इस छींटाकशी के बीच भाजपा ने वो फैसला लिया, जिस पर सभी की निगाह लगी हुई थी. यह फैसला है महिला रेसलर्स के यौन शौषण के आरोपों में घिरे सांसद बृजभूषण शरण सिंह की कैसरगंज सीट पर उम्मीदवार तय करने का. उधर, चुनावों के बीच दिग्गज नेताओं के नकली वीडियो वायरल होने का दौर भी जारी है. अब योगी आदित्यनाथ का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ है, जिसने तकनीक के दुरुपयोग की चिंता को बढ़ा दिया है. आइए आपको बताते हैं शाम की टॉप-5 खबरें-

हारकर भी जीत गए बृजभूषण, BJP ने उनकी जगह बेटे को टिकट दिया

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से दोबारा टिकट दिया जाए या नहीं. ये भाजपा में लंबे मंथन का विषय रहा. गुरुवार को बृजभूषण को टिकट काटा गया, लेकिन उनके बेटे करन को ही उम्मीदवार बना दिया गया. इसके बाद कहा जा रहा है कि बृजभूषण हारकर भी जीत गए हैं. भाजपा ने रायबरेली सीट पर भी उम्मीदवार तय किया है. पढ़ें पूरी खबर...

राहुल गांधी बोले, '400 महिलाओं का रेप करने वाले के लिए वोट मांगने पर माफी मांगे मोदी'

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कर्नाटक के शिवमोगा में रैली की. उन्होंने हासन सीट से सांसद व JDS नेता प्राज्वल रेवन्ना के  सेक्स स्कैंडल को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने 400 महिलाओं से रेप करने वाले मास रेपिस्ट के लिए मंच से वोट मांगा है. उन्हें इसके लिए भारत की माताओं-बहनों से माफी मांगनी चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...

मूसलाधार बारिश ने फिर डुबो दिया Dubai, बंद हुए स्कूल-ऑफिस

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई और अबूधाबी में एक बार फिर भयंकर आंधी-तूफान के बाद मूसलाधार बारिश हुई है. लगभग पूरा दिन हुई बारिश के कारण सड़कों पर फिर से बाढ़ आ गई है. इसके चलते स्कूल-ऑफिस बंद कर दिए गए हैं. एयरपोर्ट का रनवे डूबने से सैकड़ों फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है. देश में अलर्ट जारी किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Rinku Singh को क्यों नहीं लिया? चीफ सिलेक्टर ने दी सफाई

रिंकू सिंह को भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलने पर हंगामा मचा हुआ है. अब इस पर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने सफाई दी है. उन्होंने कहा, 'रिंकू को बाहर रखना सबसे मुश्किल फैसला था. टीम संतुलन के कारण वह जगह बनाने से चूक गए. हम एक अतिरिक्त स्पिनर को टीम में रखना चाहते थे.' पढ़ें पूरी खबर...

Heeramandi का हुआ ग्रैंड ओटीटी डेब्यू, देखकर रह जाएंगे हैरान

संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. 200 करोड़ रुपये के खर्च पर तैयार हुई इस सीरीज में भंसाली ने लाहौर की तवायफों की कहानी इतने भव्य तरीके से सुनाई है, जिसे देखकर आपकी आंखें चकाचौंध रह जाएंगी. इस सीरीज को बेहद खास माना जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
dna top 5 news bulletin 2 may headlines Rahul Gandhi PM Modi dubai rain yogi adityanath ipl 2024 lok sabha
Short Title
DNA Top News: बृजभूषण की जगह बेटे को टिकट, राहुल गांधी बोले, 'माफी मांगे मोदी' ब
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
DNA TOP News
Caption

सुबह की 5 बड़ी खबरें

Date updated
Date published
Home Title

DNA Top News: बृजभूषण की जगह बेटे को टिकट, राहुल गांधी बोले- माफी मांगे मोदी, पढ़ें शाम की टॉप-5 न्यूज

Word Count
591
Author Type
Author