India-Pakistan Conflict: भारतीय इलाकों पर पाकिस्तान के लगातार ड्रोन और मिसाइल हमलों के बीच देश में 32 एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं. इनमें जम्मू-कश्मीर का श्रीनगर एयरपोर्ट और पंजाब का अमृतसर एयरपोर्ट भी शामिल हैं, जहां ड्रोन अटैक के जरिये नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार को बताया कि ये 32 एयरपोर्ट देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से में मौजूद हैं, जो पाकिस्तानी हमलों की चपेट में है. इन एयरपोर्ट पर 15 मई तक नागरिक उड़ानों पर रोक लगा दी गई है.
जारी कर दिया गया है NOTAM
DGCA के आदेश के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) और संबंधित उड्डयन प्राधिकरणों ने इसे लेकर नोटिस टू एयरमैन (NOTAM) जारी कर दिए हैं. DGCA की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि 32 एयरपोर्ट पर नागरिक उड़ानों पर लगी रोक ऑपरेशनल कारणों से 9 मई से प्रभावी हो गई है और यह 14 मई (जो 15 मई की सुबह 5.29 बजे तक है) तक लागू रहेगी.
इन एयरपोर्ट पर बंद की गई है उड़ान
DGCA के मुताबिक, जिन एयरपोर्ट पर उड़ान बंद की गई है, उनमें अमृतसर, श्रीनगर, जम्मू, अवंतीपुर, अंबाला, अधमपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़. हलवारा, हिंडन प्रमुख हैं. इनके अलावा जैसलमेर, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केसोद, किशनगढ़, कुल्लू-मनाली (भुतंर) और लेह एयरपोर्ट भी इस लिस्ट में हैं. अन्य एयरपोर्ट लुधियाना, मुंद्रा, नालिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट, सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइसे और उत्तरलाई हैं.
पहले 24 एयरपोर्ट बंद करने का आदेश हुआ था जारी
इससे पहले DGCA ने 24 एयरपोर्ट को 10 मई तक नागरिक उड़ानों के लिए बंद करने का आदेश दिया था. AAI ने इस लिस्ट को बढ़ाकर 25 कर दिया था. एयरलाइंस और फ्लाइट ऑपरेटर्स को इन एयरपोर्ट पर उड़ानें बंद होने के चलते अपने विमान ऑल्टरनेट रूट्स पर चलाने की सलाह दी गई है. DGCA के मुताबिक, इन एयरपोर्ट पर अस्थायी बंदी के कारण ATC को सुरक्षा और कम से कम अवरोध भारतीय सेना के ऑपरेशंस में पैदा होने देना सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.
(Inputs From PTI)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

देश के 32 एयरपोर्ट 15 मई तक रहेंगे बंद, पाकिस्तानी हमलों के कारण हुआ फैसला, पढ़ें DGCA ने क्या कहा