Maharashtra Assembly Elections 2024: 'सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं. मेरी पत्नी की जिस तरह आलोचना की गई और उनके बारे में अपमानजनक बातें लिखीं गईं, उसे देखकर ट्रोलर्स को शर्म आनी चाहिए. ऐसे लोगों को पानी में डूब मरना चाहिए.' यह बात महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कही. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Vidhan Sabha Chunav) के प्रचार के बीच कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की तरफ से फडणवीस की पत्नी अमृता पर कई व्यक्तिगत कमेंट किए गए हैं, जिन्हें लेकर हंगामा मचा हुआ है. फडणवीस ने एक इंटरव्यू में इसे लेकर अब रिएक्शन जाहिर किया है. उन्होंने साफ कहा कि कोई भी सभ्य व्यक्ति मेरी पत्नी के खिलाफ किए गए ट्रोल को देखेगा, तो वह बहुत शर्मिंदा होगा.’
'उन्हें अहसास है कि वे मुझे हरा नहीं पाएंगे'
देवेंद्र फडणवीस ने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा,'मेरे विरोधियों को अहसास हो गया है कि वे मुझे हरा नहीं पाएंगे. इसी कारण वे मेरे और मेरी पत्नी के खिलाफ व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं. मेरे खिलाफ किसी भी जांच में कन्हैया कुमार कुछ नहीं करा सके, तो उन्होंने व्यक्तिगत हमले शुरू कर दिए हैं. उनकी ट्रोल आर्मी मेरी पत्नी पर इंस्टाग्राम रील्स बनाने का आरोप लगाने लगी. मैंने अपनी पत्नी से कहा कि हम राजनीति में हैं. हमें धैर्य रखना होगा. सत्य कभी पराजित नहीं होगा.'
'मेरी पत्नी का अपमान करने वालों को शर्म आनी चाहिए'
फडणवीस ने कहा,'ट्रोलर्स ने जिस तरह की अपमानजनक बातें मेरी पत्नी के बारे में लिखीं, जिस तरह उसकी आलोचना की. इसे देखकर ट्रोलर्स को शर्म आनी चाहिए. ऐसे लोगों को पानी में डूब मरना चाहिए. मेरी पत्नी को लेकर बुरी बातें लिखने का साथ ही उनके ऊपर मीम्स बनाए गए. यदि आपमें दम है तो सामने आकर लड़िए. मैं इस लड़ाई को समझता हूं और मैं उन्हें हराऊंगा.'
कन्हैया कुमार की किस बात पर मचा हंगामा
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने फडणवीस के उस बयान की आलोचना की थी, जिसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने 'वोट जिहाद' का मुकाबला 'वोट धर्मयुद्ध' से करने की बात कही थी. नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर कांग्रेस रैली में कन्हैया कुमार ने कहा था कि नेताओं के बच्चे दूर विदेश में पढ़ेंगे और आम लोग ये धर्मयुद्ध लड़ेंगे. डिप्टी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाएंगी और हम धर्म की रक्षा के लिए लड़ेंगे. धर्म की रक्षा जरूरी है तो इसे सब मिलकर करेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं' कन्हैया कुमार के लिए ये क्यों बोले फडणवीस?