डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में शिवसेना (Shiv Sena) के कार्यकर्ताओं द्वारा बागी विधायकों के कार्यालयों में तोड़फोड़ के मद्देनजर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को पत्र लिखकर राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बलों की पर्याप्त व्यवस्था करने का आग्रह किया है.

राज्यपाल ने ने 25 जून को लिखे अपने पत्र में कहा है कि उन्हें शिवसेना के 38 विधायकों, प्रहार जनशक्ति पार्टी (Prahar Janshakti Party) के 2 सदस्यों और 7 निर्दलीय विधायकों से एक आवेदन मिला है जिसमें कहा गया है कि उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए. बागी विधायकों ने आरोप लगाया है कि उनके परिवार की पुलिस सुरक्षा अवैध और गैर कानूनी तरीके से वापस ले ली गई है.

ये भी पढ़ें- Maharashtra Crisis: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा शिंदे गुट, डिप्टी स्पीकर के नोटिस के खिलाफ दायर की याचिका

राज्यपाल ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र
शिवसेना के कई विधायक पार्टी के वरिष्ठ मंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं, जो महा विकास आघाड़ी (MVA) से शिवसेना के बाहर निकलने की मांग समेत अन्य मुद्दे उठा रहे हैं. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने पत्र में लिखा है, 'उन्होंने कुछ राजनीतिक नेताओं द्वारा भड़काऊ और धमकी भरे बयानों के संदर्भ में अपने आवासों और परिवारों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता जताई है.’ 

ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme पर बवाल के बीच वायुसेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू, अब तक आए 56 हजार एप्लीकेशन

मूकदर्शक बनी महाराष्ट्र पुलिस
राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने पहले ही राज्य पुलिस को विधायकों और उनके परिवारों को तत्काल पर्याप्त पुलिस सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. पत्र में कहा गया, ‘इसके बावजूद कुछ विधायकों के कार्यालयों और आवासों में तोड़फोड़ की गई और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. इसलिए यह आग्रह किया जाता है कि स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक होने पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए और उन्हें तैयार रखा जाए.’ इससे पहले अधिकारियों ने कहा कि कोविड​​-19 से उबरने के बाद रविवार को राज्यपाल को मुंबई के एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Demonstration against rebel MLAs in Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari writes to Center for security
Short Title
'बागी MLA को शिवसैनिकों से खतरा, मूकदर्शक बनी पुलिस', राज्यपाल ने मांगी मदद
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भगत सिंह कोश्यारी और उद्धव ठाकरे.
Caption

भगत सिंह कोश्यारी और उद्धव ठाकरे.

Date updated
Date published
Home Title

बागी विधायकों को शिवसैनिकों से खतरा, मूकदर्शक बनी पुलिस, राज्यपाल ने केंद्र से मांगी सुरक्षा