डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली में 1 जून से शराब (Liquor Shops) की कीमतों पर मौजूदा 25 प्रतिशत छूट को खत्म कर असीमित करने की योजना बनाई गई है. अधिकारियों ने ये जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने रिवाइज्ड एक्साइज पॉलिसी 2022-23 के तहत ऐसा करने का फैसला लिया है.
दिल्ली सरकार की इस संशोधित नीति के तहत शराब विक्रेता (Liquor Shop) अनलिमिटेड डिस्काउंट, 'टू प्लस टू' और 'बाय वन गेट वन' ऑफर दे सकते हैं और यहां तक कि एमआरपी से काफी कम दरों पर शराब भी बेच सकते हैं. यह दिल्ली आबकारी नीति के तहत कई प्रस्तावों में से एक है.
संशोधन को लेकर आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "इन प्रस्तावों को अंतिम चर्चा और अप्रूव्ल के लिए अगले सप्ताह होने वाली कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगा और एलजी को भी भेजा जाएगा." वहीं वित्त विभाग द्वारा तैयार किए गए कैबिनेट नोट के अनुसार, मंत्रियों के समूह ने यह भी कहा कि जब तक बाजार स्वस्थ तरीके से काम कर रहा है, तब तक छूट पर कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए.
हालांकि, फरवरी में छूट को बंद करने के अनुभव के बाद, सरकार ने वर्ष के किसी भी समय किसी भी छूट को वापस लेने या कैप या प्रतिबंध लगाने का अधिकार सुरक्षित रखने पर विचार किया है. आपको बता दें कि इससे पहले शराब की दुकानों पर लंबी कतारों में लगी भीड़ से सड़कों पर यातायात बाधित होने और डीडीएमए की कोरोना संबंधित गाइडलाइंस का उल्लंघन होते देख आबकारी विभाग ने 28 फरवरी को छूट बंद कर दी थी. उस दौरान शराब दुकानदार विदेशी शराब और आईएमएफएल पर भी 50 फीसदी डिस्काउंट देने लगे थे.
Rakesh Tikait को BKU ने दिखाया बाहर का रास्ता, भाई नरेश से भी छिना अध्यक्ष पद
इस वजह से दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ लगने लगी थी. जिसके बाद छूट को वापस ले लिया गया था लेकिन 2 अप्रैल को फिर डिस्काउंट को बहाल कर दिया गया. वर्तमान में, शराब की दुकानों पर आयातित विदेशी शराब पर 25 प्रतिशत, देशी शराब पर 15 प्रतिशत और बीयर पर 10 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.
Pakistan के इस शहर में आसमान से बरस रही आग, बना दुनिया का सबसे गर्म स्थान
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Liquor Shops में दिल्लीवासियों को मिलेगा बंपर डिस्काउंट, शराबियों की होगी बल्ले-बल्ले!