Delhi Dust Storm: दिल्ली-NCR में शुक्रवार शाम को फिर से धूल भरी आंधी और कुछ इलाको में बारिश ने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है. बेहद तेज गति की हवाओं के कारण गुरुवार को भी कई जगह नुकसान हुआ था. इसी तरह शुक्रवार को भी कई इलाकों में पेड़ गिरने और अन्य कारणों से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी है. पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार तेज आंधी के कारण गिर गई, जिसकी चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. उधर, धूल भरी आंधी के कारण दिल्ली की सड़कों पर ही नहीं बल्कि दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) और दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का भी ट्रैफिक प्रभावित हुआ. कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया और कई को धूल के कारण विजिबिल्टी कम होने के चलते देरी से उड़ान भरनी पड़ी है. दिल्ली मेट्रो की भी ट्रेनों को धूल भरी तेज गति की आंधी के कारण धीमी गति से चलाया गया, जिसके चलते मेट्रो स्टेशनों पर भारी भीड़ लग गई और लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस आंधी से बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई है. साथ ही ऐसी आंधी आगे भी आने का अनुमान जताते हुए लोगों को सफर करने से बचने की सलाह दी है.

मधु विहार में एक की मौत और दो जख्मी
तेज हवाओं के कारण दिल्ली-NCR में जगह-जगह पेड़ और कमजोर ढांचे गिरने की घटनाएं सामने आई हैं. थाना मधु विहार इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार तेज हवा के दबाव में गिर गई, जिसकी चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई अन्य जगह भी छोटी-छोटी घटनाएं हुई हैं. एक जगह बाइक के ऊपर पेड़ गिर गया.

आंधी के बाद बारिश ने दी गर्मी से राहत
गुरुवार को आंधी के बाद बारिश ने कई दिन से चल रही हीटवेव का असर खत्म कर दिया था. इसी तरह शुक्रवार को भी आंधी के बाद हुई बारिश के चलते तापमान में कमी आई है. मौसम खुशगवार हो गया है. IMD ने शुक्रवार देर रात भी बारिश होने और फिर से आंधी आने का अनुमान जारी किया है. साथ ही लोगों को सड़कों पर कम से कम निकलने की सलाह दी है. IMD ने कहा,'जहां तक संभव है सफर मत कीजिए और घरों-ऑफिसों के अंदर ही रहिए. आंधी-बारिश में पेड़ों के नीचे शरण ना लें. कंक्रीट फ्लोर्स और पतली कंक्रीट की दीवारों की आड़ में ना खड़े हों. इलेक्ट्रिक उपकरणों को प्लग से निकाल दें और जलाशयों के अंदर ना घुसें.' मौसम विभाग ने कई जगह ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी है.

15 फ्लाइट्स की गईं डायवर्ट, सोशल मीडिया पर मिले अपडेट्स
धूल भरी आंधी के चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित हुआ है. कम से कम 15 फ्लाइट्स को दिल्ली के बजाय दूसरे एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया, जबकि दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए तैयार खड़ीं कई फ्लाइट्स को रोक दिया गया. इन फ्लाइट्स ने तय समय से देरी से उड़ान भरी है. एयरलाइन कंपनियों ने सोशल मीडिया पर फ्लाइट्स से जुड़े अपडेट साझा किए. एअर इंडिया ने बताया कि उसकी दिल्ली से कुछ फ्लाइट देरी से उड़ेंगी, जबकि कुछ फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है. इंडिगो और स्पाइसजेट ने भी कहा कि उनकी कुछ फ्लाइट्स पर मौसम का प्रभाव पड़ा है.

मेट्रो स्टेशनों पर लगी पब्लिक की लंबी कतार
धूल भरी आंधी के कारण दिल्ली मेट्रो की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. आंधी की गति तेज होने के कारण मेट्रो ट्रेनों को जगह-जगह रोक दिया गया. इसके बाद भी बिजली के तार आदि टूटे होने की आशंका के कारण मेट्रो ट्रेनों को धीमी गति से चलाया गया. इसके चलते मेट्रो सेवाओं के बीच का अंतराल ज्यादा हो गया, जिससे सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई. हालांकि बाद में हालात पूरी तरह सामान्य हो गए हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
delhi weather updates delhi rain delhi dust storm wreaks havoc many flights diverted delayed delhi metro affected on dead in delhi madhu vihar read IMD weather News
Short Title
Delhi Weather: लगातार दूसरे दिन धूल भरी आंधी, एक मरा, दिल्ली एयरपोर्ट से मेट्रो
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Storm के कारण मंडी हाउस इलाके के बाहर पेड़ों के टूटने से ऐसे हालात बन गए हैं. (फोटो-ANI)
Caption

Delhi Storm के कारण मंडी हाउस इलाके के बाहर पेड़ों के टूटने से ऐसे हालात बन गए हैं. (फोटो-ANI)

Date updated
Date published
Home Title

लगातार दूसरे दिन धूल भरी आंधी, एक मरा, कई फ्लाइट्स डायवर्ट, मेट्रो ट्रेन सर्विस पर भी असर

Word Count
813
Author Type
Author