Delhi Dust Storm: दिल्ली-NCR में शुक्रवार शाम को फिर से धूल भरी आंधी और कुछ इलाको में बारिश ने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है. बेहद तेज गति की हवाओं के कारण गुरुवार को भी कई जगह नुकसान हुआ था. इसी तरह शुक्रवार को भी कई इलाकों में पेड़ गिरने और अन्य कारणों से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी है. पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार तेज आंधी के कारण गिर गई, जिसकी चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. उधर, धूल भरी आंधी के कारण दिल्ली की सड़कों पर ही नहीं बल्कि दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) और दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का भी ट्रैफिक प्रभावित हुआ. कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया और कई को धूल के कारण विजिबिल्टी कम होने के चलते देरी से उड़ान भरनी पड़ी है. दिल्ली मेट्रो की भी ट्रेनों को धूल भरी तेज गति की आंधी के कारण धीमी गति से चलाया गया, जिसके चलते मेट्रो स्टेशनों पर भारी भीड़ लग गई और लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस आंधी से बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई है. साथ ही ऐसी आंधी आगे भी आने का अनुमान जताते हुए लोगों को सफर करने से बचने की सलाह दी है.
#WATCH | Delhi: Branches of trees fell after the National Capital experienced dust storm in several areas.
— ANI (@ANI) April 11, 2025
(Visuals from Mandi House) pic.twitter.com/WDIFs9tv8r
मधु विहार में एक की मौत और दो जख्मी
तेज हवाओं के कारण दिल्ली-NCR में जगह-जगह पेड़ और कमजोर ढांचे गिरने की घटनाएं सामने आई हैं. थाना मधु विहार इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार तेज हवा के दबाव में गिर गई, जिसकी चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई अन्य जगह भी छोटी-छोटी घटनाएं हुई हैं. एक जगह बाइक के ऊपर पेड़ गिर गया.
#WATCH | Delhi: Branches of trees fell after the National Capital experienced dust storm in several areas.
— ANI (@ANI) April 11, 2025
(Visuals from Delhi Gate) pic.twitter.com/Fjmdg6Dv8E
आंधी के बाद बारिश ने दी गर्मी से राहत
गुरुवार को आंधी के बाद बारिश ने कई दिन से चल रही हीटवेव का असर खत्म कर दिया था. इसी तरह शुक्रवार को भी आंधी के बाद हुई बारिश के चलते तापमान में कमी आई है. मौसम खुशगवार हो गया है. IMD ने शुक्रवार देर रात भी बारिश होने और फिर से आंधी आने का अनुमान जारी किया है. साथ ही लोगों को सड़कों पर कम से कम निकलने की सलाह दी है. IMD ने कहा,'जहां तक संभव है सफर मत कीजिए और घरों-ऑफिसों के अंदर ही रहिए. आंधी-बारिश में पेड़ों के नीचे शरण ना लें. कंक्रीट फ्लोर्स और पतली कंक्रीट की दीवारों की आड़ में ना खड़े हों. इलेक्ट्रिक उपकरणों को प्लग से निकाल दें और जलाशयों के अंदर ना घुसें.' मौसम विभाग ने कई जगह ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी है.
#WATCH | Delhi: Several parts of the National Capital experienced light rain after a sudden change in the weather this evening.
— ANI (@ANI) April 11, 2025
(Visuals from Connaught Place) pic.twitter.com/DUUBNBQwkb
15 फ्लाइट्स की गईं डायवर्ट, सोशल मीडिया पर मिले अपडेट्स
धूल भरी आंधी के चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित हुआ है. कम से कम 15 फ्लाइट्स को दिल्ली के बजाय दूसरे एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया, जबकि दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए तैयार खड़ीं कई फ्लाइट्स को रोक दिया गया. इन फ्लाइट्स ने तय समय से देरी से उड़ान भरी है. एयरलाइन कंपनियों ने सोशल मीडिया पर फ्लाइट्स से जुड़े अपडेट साझा किए. एअर इंडिया ने बताया कि उसकी दिल्ली से कुछ फ्लाइट देरी से उड़ेंगी, जबकि कुछ फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है. इंडिगो और स्पाइसजेट ने भी कहा कि उनकी कुछ फ्लाइट्स पर मौसम का प्रभाव पड़ा है.
#TravelAdvisory
— Air India (@airindia) April 11, 2025
Poor weather, caused by heavy thunderstorms and gusty winds, has affected flight operations across parts of Northern India. Some of our flights to and from Delhi are being delayed or diverted, which is likely to impact our overall flight schedule. We are closely…
मेट्रो स्टेशनों पर लगी पब्लिक की लंबी कतार
धूल भरी आंधी के कारण दिल्ली मेट्रो की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. आंधी की गति तेज होने के कारण मेट्रो ट्रेनों को जगह-जगह रोक दिया गया. इसके बाद भी बिजली के तार आदि टूटे होने की आशंका के कारण मेट्रो ट्रेनों को धीमी गति से चलाया गया. इसके चलते मेट्रो सेवाओं के बीच का अंतराल ज्यादा हो गया, जिससे सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई. हालांकि बाद में हालात पूरी तरह सामान्य हो गए हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Delhi Storm के कारण मंडी हाउस इलाके के बाहर पेड़ों के टूटने से ऐसे हालात बन गए हैं. (फोटो-ANI)
लगातार दूसरे दिन धूल भरी आंधी, एक मरा, कई फ्लाइट्स डायवर्ट, मेट्रो ट्रेन सर्विस पर भी असर