Delhi Water Crisis: दिल्ली में पिछले 15 दिन से चल रहा जल संकट बुधवार को भी जारी है. राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह आम जनता अपनी जरूरत पूरी करने के लिए टैंकरों के पीछे लाइन लगाए दिखाई दी. भयानक हीटवेव के बावूजद लोग घंटों तक धूप मे तपने के लिए मजबूर हैं. बुधवार को भी दक्षिण पूर्वी दिल्ली के वसंत विहार की कुसुमपुर पहाड़ी, पूर्वी दिल्ली में गीता कॉलोनी और दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला में लोग अपने हाथों में कैन और बाल्टियां लेकर घंटों तक टैंकरों से पानी लेने के लिए कतार में लगे दिखाई दिए. उधर, इस मुद्दे पर राज्य की सत्तााधारी AAP सरकार और विपक्षी दल BJP के बीच खींचतान जारी है. दोनों इस समस्या का ठीकरा लगातार एक-दूसरे के सिर फोड़ रहे हैं. भाजपा सांसदों और नेताओं ने बुधवार को फिर एक बार राजधानी के कई इलाकों में आप सरकार के खिलाफ जल संकट को लेकर प्रदर्शन किया है. उधर, AAP ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली के लिए पानी मांगा है. साथ ही पानी नहीं मिलने पर सत्याग्रह शुरू करने की चेतावनी दी है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कई हिस्सों में पानी की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल संकट के बीच टैंकरों द्वारा जलापूर्ति की जा रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2024
(वीडियो ओखला इलाके से है।) pic.twitter.com/wAhwp7pnHW
यह भी पढ़ें- Weather Updates: भयानक हुई गर्मी, अब रात को भी Heatwave; यूपी में रेड अलर्ट, Delhi में 5 और Noida में 7 लोगों की मौत
इन इलाकों में हो रहा सबसे ज्यादा संकट
राजधानी में गर्मी के कारण पारे का स्तर जैसे-जैसे ऊपर की तरफ बढ़ रहा है. उतनी ही पानी की डिमांड बढ़ती जा रही है. दिल्ली जल संकट के बीच दिल्ली सरकार का दावा है कि यमुना नदी का जलस्तर घटने के कारण उसके वाटर ट्रीटमेंट प्लांट अपनी पर्याप्त क्षमता पर वाटर प्यूरीफाई नहीं कर पा रहे हैं. चाणक्यपुरी के संजय परिसर, पू्र्वी दिल्ली में गीता कॉलोनी, पटेल नगर, महरौली और छतरपुर उन कुछ इलाकों में शामिल हैं, जहां सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कई हिस्सों में पानी की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल संकट के बीच टैंकरों द्वारा जलापूर्ति की जा रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2024
(वीडियो कुसुमपुर पहाड़ी वसंत विहार इलाके से है।) pic.twitter.com/wOnGU47Htz
लोगों ने कही है ये बात
लोग पानी नहीं आने पर और टैंकरों के पीछे लंबी लाइनें लगाने के चलते सरकार से बेहद नाराज हैं. ओखला के एक स्थानीय नागरिक के मुताबिक, हर साल मई और जून में दिल्ली को जल संकट का सामना करना पड़ता है. सभी राजनीतिक दलों को इस मुद्दे पर धरने प्रदर्शन के बजाय आपस में एकजुट होकर इसका सॉल्यूशन तलाशना चाहिए.'
यह भी पढ़ें- Bomb Threat: Indigo Flight में बम? 41 एयरपोर्ट समेत BMC और 50 अस्पतालों को भी धमकी, जानें अब तक क्या पता चला है
आप ने फिर कहा,'पीएम मोदी दिलाएं पानी, वर्ना 21 से करेंगे सत्याग्रह'
दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक बार फिर इस संकट का ठीकरा हरियाणा की भाजपा सरकार के सिर पर फोड़ा है. AAP सरकार ने एक बयान में कहा,'हरियाणा ने मानवीय आधार पर भी राष्ट्रीय राजधानी को अतिरिक्त पानी देने से इंकार कर दिया है. हमारे प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के प्रधान सचिव (जल संसाधन) के साथ बैठक में यह अनुरोध किया था.'
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने बुधवार को कहा,'आज मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि दिल्ली के 28 लाख लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. मैंने आग्रह किया है कि उन्हें जल्द से जल्द पानी उपलब्ध कराकर मदद करनी चाहिए. यद दिल्ली के लोगों को 21 जून तक पानी में उनका उचित हिस्सा नहीं मिलता है तो मैं सत्याग्रह पर बैठ जाऊंगी.' बता दें कि 15 जून को आतिशी ने मानवीय आधार पर हरियाणा को थोड़ा पानी दिल्ली के लिए रिलीज करने की अपील की थी. अपर यमुना रिवर बोर्ड ने दिल्ली और हरियाणा को आपस में इस मुद्दे पर बैठकर बात करने की सलाह दी थी. साथ ही हरियाणा से दिल्ली के लिए थोड़ा अतिरिक्त पानी रिलीज करने का भी आग्रह किया था.
#WATCH | Delhi Water Minister Atishi says, "Today I have written a letter to the Prime Minister saying that 28 lakh people in Delhi are not getting water. I have requested that he should help provide water as soon as possible...If the people of Delhi do not get their rightful… pic.twitter.com/25aoBprKeN
— ANI (@ANI) June 19, 2024
भाजपा बोली- 17 फीसदी अतिरिक्त पानी दे रहे दिल्ली को
आप के दावे को खारिज करते हुए भाजपा ने अपना डाटा जारी किया था. मंगलवार को डाटा जारी करते हुए भाजपा ने दावा किया था कि हरियाणा की तरफ से दिल्ली को 17 फीसदी अतिरिक्त पानी दिया जा रहा है. साथ ही दावा किया था कि आतिशी अपनी कमियां छिपाने के लिए पड़ोसी राज्य पर आरोप लगा रही हैं.
BJP ने फिर किया प्रदर्शन, कहा- माताएं-बहनें गंदा पानी पीने को मजबूर
भाजपा की दिल्ली इकाई ने बुधवार को फिर से जल संकट के लिए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा नेताओं ने शहर के अलग-अलग इलाकों में विरोध मार्च निकाले हैं. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने विरोध मार्च निकाला.
बांसुरी ने कहा,'हम लोग आज इंदिरा कैंप में आए हैं. यहां माताएं-बहनें टॉयलेट के गंदे पानी से काम चला रही हैं. पानी की पाइपलाइन तक ठीक नहीं है. AAP विधायक के झूठे वादों ने देखिए लोगों को किस हालत में खड़ा कर दिया है. मैं आम आदमी पार्टी सरकार से अपील करती हूं कि प्रेस वार्ताएं छोड़िए और लोगों के लिए काम कीजिए.' सचदेवा ने कहा,' लोगों के पास खाना बनाने को भी पानी नहीं है. लोग कह रहे हैं कि हम रोजी-रोटी कमाएं या रात भर पानी के लिए जागें. भ्रष्ट दिल्ली सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड को सफेद हाथी बनाकर रख दिया है.'
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "हम लोग आज इंदिरा कैम्प में आए हैं... यहां पर माताओं और बहनों को कई बार टॉयलेट के गंदे पानी से काम चलाना पड़ रहा है... यहां पर पानी की पाइपलाइन की दिक्कत है। AAP के विधायक ने कई बड़े वादे किए थे जो झूठे थे... मैं आम आदमी पार्टी की… https://t.co/tteNaYAzJ6 pic.twitter.com/rFgmvE8bXj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2024
मोतीबाग कॉलोनी में कार्यकर्ताओं के साथ विरोध मार्च निकाल रहे भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा,'हर साल गर्मी में ये समस्या होती है. पिछले 10 साल में दिल्ली सरकार ने इसका स्थायी समाधान क्यों नहीं निकाला? स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल सरकार की दिलचस्पी किसी समस्या को हल करने में नहीं है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बढ़ रहा दिल्ली का जल संकट, धूप में लग रहीं लंबी लाइनें, सियासत में उलझे AAP और BJP