Delhi Water Crisis Updates: दिल्ली में भीषण जल संकट की स्थिति लगातार बरकरार है. बारिश नहीं होने से यमुना नदी का जल स्तर नीचे गिरता जा रहा है, जिसका असर दिल्ली की वाटर सप्लाई पर हुआ है. अधिकतर इलाकों में दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) पर्याप्त पानी की सप्लाई नहीं कर पा रहा है. अधिकतर जगह टैंकर के जरिये लोगों को पानी भेजना पड़ रहा है, जिसे लेने के लिए लोग भीषण लू में भी घंटों तक लंबी लाइनों में लग रहे हैं. यह जल संकट अब आम आदमी के रिहाइशी इलाकों से निकलकर देश और दिल्ली को चलाने वाले VVIP इलाकों तक पहुंच गया है. दिल्ली का 'पावर हब' कहलाने वाले लुटियंस जोन (Lutyens Zone) के VVIP इलाकों में भी वाटर सप्लाई 40% तक घट गई है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने इसका ठीकरा एक बार फिर हरियाणा की BJP सरकार पर फोड़ा है. साथ ही हरियाणा से दिल्ली के लिए पानी छोड़ने की अपील की है.
आइए 5 पॉइंट्स में जानते हैं क्या है ताजा अपडेट्स-
1. इन VVIP इलाकों में 40 फीसदी तक घटी पानी की सप्लाई
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) के मुताबिक, दिल्ली जल बोर्ड से एनडीएमसी के तिलक मार्ग और बंगाली मार्केट में मौजूद अंडरग्राउंड जलाशय (UGR) में होने वाली सप्लाई 40% घट गई है. इसके चलते बंगाली मार्केट, अशोक रोड, तिलक मार्ग, हरिचंद माथुर लेन, कॉपरनिकस मार्ग, पुराना किला रोड, बाबर रोड, बाराखंभा, केजी मार्ग, विंडसर प्लेस, फिरोजशाह मार्ग, कैनिंग लेन और आसपास के VVIP इलाकों में वाटर सप्लाई प्रभावित हो गई है. तिलक मार्ग यूजीआर और बंगाली मार्केट यूजीआर के तहत आने वाले इलाकों में वाटर सप्लाई दिन में केवल एक बार सुबह ही उपलब्ध कराई जा रही है. इन इलाकों में ही कई सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ अफसरों के आवास मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- Delhi Water Crisis: दिल्ली में गहराया जल संकट, VIP इलाकों में भी दिन में एक बार ही आएगा पानी
2. दिल्ली में फिलहाल 70 मिलियन गैलन्स पेयजल रोजाना उपलब्ध
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल रोजाना 70 मिलियन गैलन्स पेयजल ही रोजाना सप्लाई किया जा रहा है. पीछे से कम पानी मिलने के चलते वजीराबाद स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट अपनी पूरी क्षमता के साथ पानी की सप्लाई नहीं कर पा रहा है. एनडीएमसी ने गर्मी को देखते हुए लोगों को पानी की कमी होने पर टैंकरों से वाटर सप्लाई के लिए कंट्रोल रूम के फोन नंबर (011 -2336 0683, 011 -2374 3642) पर संपर्क करने के लिए कहा है.
#WATCH | Water supplied through tankers to Delhi locals in the Geeta Colony area, amid water shortage in the national capital this summer pic.twitter.com/Z26VBujmfp
— ANI (@ANI) June 18, 2024
यह भी पढ़ें- Delhi Water Crisis: दिल्ली में जल संकट अपने चरम पर, पानी को लेकर BJP और AAP के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज
3. वजीराबाद में घटता जा रहा यमुना वाटर लेवल
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने हरियाणा की तरफ से सप्लाई रोकने के कारण यमुना नदी में लगातार वाटर लेवल नीचे की तरफ जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने वजीराबाद स्थित प्लांट का निरीक्षण करने के बाद कहा, 'वजीराबाद बैराज में यमुना नदी का वाटर लेवल पिछले साल इसी दिन के मुकाबले 6.20 फीट नीचे है. हरियाणा से यमुना नदी का पानी वजीराबाद तालाब में आता है, जहां से उसे सप्लाई के लिए वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स में भेजा जाता है. दिल्ली सरकार के डाटा के हिसाब से 17 जून, 2023 को वजीराबाद बैराज में वाटर लेवल 674.50 फीट था, जो 17 जून, 2024 को 668.30 फीट है.' आतिशी ने कहा,' हरियाणा से कम पानी मिलने के कारण मुनक नहर में भी पिछल साल जून के मुकाबले इस बार जल स्तर नीचे है. दिल्ली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सामान्य दिनों में रोजाना 1005 MGD साफ पानी उपलब्ध कराते हैं, लेकिन पानी की उपलब्धता कम होने के कारण इस बार यह उत्पादन 917 MGD ही रह गया है. वजीराबाद में ही करीब 48 MGD उत्पादन कम हुआ है. यहां ट्रीटमेंट प्लांट के बहुत सारे फिल्टर पानी कम होने के कारण बंद करने पड़े हैं.
4. दिल्ली सरकार ने हरियाणा से फिर की पानी देने की अपील
दिल्ली की आप सरकार ने एक बार फिर हरियाणा की भाजपा सरकार से राष्ट्रीय राजधानी के लिए पानी देने की अपील की है. आतिशी ने हरियाणा सरकार को लिखे पत्र में कहा,' यदि हमें पानी ही नहीं मिलेगा तो हमारे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट कैसे काम करेंगे? हम हरियाणा से अपील करते हैं कि दिल्ली के लोग परेशान हैं. यदि वे (हरियाणा) यमुना नदी में पानी ही नहीं छोड़ेंगे तो लगातार दिल्ली में पानी की किल्लत बनी रहेगी.
यह भी पढ़ें- Delhi Water Crisis: दिल्ली जल संकट को लेकर SC में आमने-सामने कई सरकारें, मुनक नहर के पानी की सुरक्षा में लगे 5 थाने
5. हरियाणा के CM बोले- हम दिल्ली को दे रहे पर्याप्त पानी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली सरकार पर वाटर सप्लाई मुद्दे की अनदेखी करने और मिसमैनेजमेंट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा,' हम उन्हें (दिल्ली को) पर्याप्त पानी उपलब्ध करा रहे हैं. पहले AAP सरकार को खुद आत्मचिंतन करना चाहिए. वे लोग जनता से किए वादे पूरे करने के बजाय भ्रष्टाचार करने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. उन्हें भ्रष्टाचार फैलाने के बजाय दिल्ली की जनता के लिए विकास कार्यक्रम लागू करने पर ध्यान लगाना चाहिए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Water Crisis: दिल्ली में जहां से चलती है देश की सत्ता, उस लुटियंस जोन में भी पानी पर हाहाकार